Site icon SHABD SANCHI

मैहर जिले में युवक की चाकू से रेत कर हत्या, आरोपी तक पहुची पुलिस

मैहर। एमपी के मैहर में एक युवक की चाकू मारकर हत्या किए जाने से सनसनी फैल गई। मृतक युवक की पहचान शिवनारायण के रूप में की गई है। युवक की हत्या किए जाने की जानकारी लगते ही ताला थाना की पुलिस के साथ ही अमरपाटन एसडीओपी ख्याति मिश्रा तत्काल एक्टिव हो गई। जो जानकारी आ रही है उसके तहत पुलिस हत्या के आरोपी साहिल नामक युवक को गिरफ्तार कर लिया है।

पुराने विवाद में हत्या

जो जानकारी आ रही है उसके तहत शिवनारायण की हत्या का आरोपी साहिल के बीच पुराना विवाद सामने आ रहा है। जानकारी के तहत दोनों के बीच विवाद भी हुआ था और विवाद के दौरान साहिल ने शिवरानारायण पर चाकू से हमला कर दिया। उसे घायल अवस्था में ईलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया, लेकिन तब तक उसकी मौत हो गई।

3 घंटे में पुलिस ने किया गिरफ्तार

युवक की चाकू से गला रेत कर फरार आरोपी साहिल को मैहर जिले की अमरपाटन अनुभाग पुलिस ने 3 घंटे के अंदर गिरफ्तार कर लिया है। एसपी सुधीर अग्रवाल के निर्देशन में एसडीओपी ख्याति मिश्रा एवं सीएसपी महेंद्र सिंह मौके पर पहुचे और अरोपी को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस टीम एक्टिव हो गई। जिससे आरोपी साहिल पुलिस के हाथ लग गया है, हांलाकि पुलिस ने इस घटना को लेकर अभी खुलासा नही किया है। माना जा रहा है कि जल्द ही पुलिस इस हत्याकांड का पूरा पर्दाफास करेगी।

Exit mobile version