Site icon SHABD SANCHI

रीवा में भाई के ससुराल आए युवक की गला रेत कर हत्या

murder of a youth in Rewa

murder of a youth in Rewa

A young man was murdered in his brother’s in-laws’ house in Rewa: रीवा के रायपुर कर्चुलियान थाना क्षेत्र के जुगनहाई गांव में भाई के ससुराल आए एक युवक की धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या कर दी गई। मृत युवक की पहचान सुरेंद्र साकेत निवासी कुठुलिया थाना बिछिया के रूप में हुई है। युवक गुरुवार की दोपहर में सो रहा था इसी दौरान अज्ञात हमलावर ने उस पर धारदार हथियार से हमला कर दिया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

शाम को परिजनों ने जब कमरे में जाकर देखा तो सुरेंद्र का शव बिस्तर पर खून से लथपथ हालत में पड़ा मिला। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और शव को पोस्टमार्टम के लिए रायपुर कर्चुलियान भिजवाया। लेकिन वहां रात में शव को रखने की सुविधा नहीं होने के कारण, रात में शव को संजय गांधी अस्पताल रीवा लाया गया। जहां शुक्रवार को पीएम कराया गया। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि हमलावर ने गले पर धारदार हथियार से वार किया था। पुलिस अब यह पता लगाने में जुटी है कि घटना के समय घर में कौन-कौन मौजूद था और हमलावर कैसे अंदर पहुंचे। पुलिस ने घटना स्थल की जांच कर संदेहियों से पूछताछ शुरू कर दी है।

Exit mobile version