Bhopal News: ट्रैफिक जवान द्वारा युवक की बेरहमी से पिटाई

bhopal news

MP News: ट्रैफिक पुलिस ने युवक को पहले तो खींचकर नीचे गिराया और फिर लात से मारा. इसके बाद ट्रैफिक पुलिस ने युवक को चांटा भी रसीद कर दिया।

भोपाल में एक ट्रैफिक पुलिसकर्मी द्वारा एक युवक को बेरहमी से पीटने का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. राज्यपाल के काफिले के नजदीक खड़े सख्स को ट्रैफिक पुलिसकर्मी ने जमकर पिटाई की. युवक को ट्रैफिक आरक्षक ने पहले तो खींचकर नीचे गिराया, इसके बाद पैर से मारा फिर और फिर अंत उसे चांटा भी मारा.

युवक को बेरहमी से पीटा

https://twitter.com/mansamirdha/status/1880859092098384180

यह घटना भोपाल शहर के आनंद नगर चौराहे की है, जहां राज्यपाल का काफिला जा रहा था, इसी दौरान एक युवक काफिले के नजदीक खड़ा दिखा. युवक को काफिले के करीब देखते ही ट्रैफिक व्यवस्था में तैनात जवान उसकी ओर तेजी से दौड़ लगाने लगाता है और युवक को तेजी से खींचकर नीचे गिरा दिया. युवक के खड़े होते ही उसे लात मारा और फिर थप्पड़ भी जड़ दिया.

DCP ने दिए जांच के आदेश

वीडियो सामने आने के बाद DCP ट्रैफिक ने पूरी घटना के जांच के आदेश दिए हैं. अज्ञात व्यक्ति कौन है इसकी भी जांच की जाएगी. ACP ट्रैफिक पुलिस को घटना की जांच सौंपी गई है. इलाके के CCTV फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं.

ट्रैफिक पुलिस के एडिशनल DCP विक्रम रघुवंशी ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि ‘राज्यपाल को Z+ सिक्योरिटी मिलती है. ऐसे में किसी को आस पास जाने की अनुमति नहीं होती है. जब कारकेड गुजरता है तो उसकी रफ्तार बहुत तेज होती है. ऐसे में यदि कोई व्यक्ति कारकेड के नजदीक जाता है तो दुर्घटना होने की भी संभावना होती है. मामले की जांच के आदेश DCP ने दिए हैं. लोगों के बयान भी दर्ज किेए जा रहे हैं. इस घटना के बाद इसका वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है. साथ लोगों ने इसके लिए जमकर ट्रोलिंग भी की.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *