Rewa News: लड़की बनकर युवक करता था फोन पर बात, राज खुला तो पेड़ में गुजारने पड़े दिन-रात, जाइये पूरा मामला

rewa

A young man used to talk on the phone posing as a girl: तीन दिन पूर्व रहस्यमय तरीके से लापता हुआ युवक अपने घर के पीछे एक खंडार नुमा मकान में छिपा मिला। पूछताछ के दौरान युवक ने सनसनीखेस खुलासा करते हुए अपने अपहरण की कहानी को झूठी बताई। वहीं तीन दिन से परेशान पुलिस और परिजनों ने युवक के मिलने के बाद राहत की सांस ली है। बतादें कि विपिन रजक निवासी ग्राम अमिलिया चौकी मनिकवार थाना मनगवां, 9 मार्च को अचानक गायब हो गया था। जिसके बाद परिजनों सहित स्थानीय लोगों ने उसके अपहरण का आरोप लगाया था। वहीं मामले को गंभीरता से लेते हुए एसपी विवेक सिंह के निर्देश पर मनगवां थाना प्रभारी वर्षा सोनकर मनिकवार चौकी प्रभारी सुशील सिंह ने युवक को तलाशने में दिन-रात एक कर दिया। इस बीच युवक अपने घर के पीछे खंडारनुमा मकान में छिपा मिला।

पूछताछ में युवक ने बताया कि वह विपिन रावत निवासी ग्राम डेल्ली थाना मनगवां से मोबाइल फोन पर लड़की बनकर बातें करता था और गांव की लड़कियों की फोटो डीपी में लगता था। 9 मार्च को जब उसे विपिन रावत ने पकड़ लिया तो युवक डर की वजह से भाग गया। चौकी मनिकवार में घटना की सूचना पर गुमशुदगी की रिपोर्ट कायम कर पुलिस ने उसकी तलाश शुरू की। बुधवार की सुबह वह घर के पीछे खंडारनुमा मकान की अटारी में मिल गया। पूछताछ के दौरान विपिन रजक ने बताया कि वह विपिन रावत से लड़की बनकर बात करता था और उसे लड़कियों की फोटो भेजता और उससे कुछ पैसे भी लिए थे। विपिन रजक ने बताया कि दो दिन और रात उसने आम के पेड़ के ऊपर अलग-अलग स्थान में बैठकर बिताए हैं जबकि बीती रात वह अपने घर के पीछे बने खंडहरनुमा मकान में जाकर छुप गया था। पुलिस अब विपिन रजक से पूछताछ कर आगे की कारवाई में जुट गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *