Site icon SHABD SANCHI

सतना रेलवे स्टेशन की पटरी पर लेट गया युवक, आ गई श्रद्धा सेतु सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन, और फिर…

सतना। गुरूवार की सुबह तकरीबन 8.30 बजे सतना रेल्वे स्टेशन पर उस समय हड़कंप मच गया, जब एक युवक स्टेशन के प्लेट फार्म क्रमाकं-1 की पटरी पर लेट गया। इसी बीच श्रद्धा सेतु सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन वहां से गुजर रही थी। गनीमत रही की ट्रेन के पायलट ने समय रहते ट्रेन को रोक लिया, हांलाकि इस बीच ट्रेन का इंजन युवक तक पहुच गया था, लेकिन पायलट की सूझबूझ के चलते युवक की जान बचाई जा सकी। स्टेशन में हुए इस हादसे को देखते ही वहां मौजूद लोगो में हड़कंप मच गया।

यह थी घटना

जो जानकारी मिल रही है उसके तहत सतना स्टेशन के प्लेटफार्म नं. 01 पर 08.30 बजे श्रद्धा सेतु सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन के आने का समय था। इसी दौरान युवक पटरी पर लेट गया। युवक की पहचान युवराज उर्फ दीपक वर्मन, निवासी भुजवा मोहल्ला सतना के रूप में की गई है। पटरी पर लेटे हुए युवक को ट्रेन रोककर गाड़ी के नीचे से निकाला गया और उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि युवक की मानसिक स्थित ठीक नही है, हांलाकि अस्पताल में जांच होने के बाद एवं जीआरपी की जांच के बाद यह स्पष्ट हो पाएगा कि युवक के द्वारा यह आत्मघाती कदम क्यू उठाया जा रहा था।

अयोध्या से रामेश्वरम चलती है ट्रेन

सतना रेलवे स्टेशन पर जिस सुपर फास्ट ट्रेन के नीच युवक आ गया था वह ट्रेन श्रद्धा सेतु सुपरफास्ट एक्सप्रेस है। यह अयोध्या कैंट और रामेश्वरम के बीच चलती है। यह रेलगाड़ी साप्ताहिक बुधवार को चलती है। सुपरफास्ट ट्रेन के नीचे युवक के आ जाने से उक्त ट्रेन तकरीबन 10 मिनट तक सतना स्टेशन में रूकी रही और 10 मिंनट विलम्ब से यह ट्रेन रवाना हुई।

Exit mobile version