Site icon SHABD SANCHI

रीवा में चाकूबाजी की घटना में युवक गंभीर रूप से घायल

SGMH

SGMH

A young man is seriously injured in a stabbing incident in Rewa: रीवा जिले के सेमरिया थाना क्षेत्र में बीती रात चाकूबाजी की घटना में एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे उपचार के लिए संजय गांधी अस्पताल में भर्ती कराया गया।

जानकारी के मुताबिक घायल ब्रजबहादुर यादव निवासी देवगांव बीती रात गांव के ही समीप एक दुकान में गया हुआ था। जहां शराब की अवैध बिक्री करने वाले युवक एक दूसरे से झगड़ा कर रहे थे। दो लोगों के बीच विवाद होता देख बृजबहादुर बीचवाचाव करने लगा, तो आरोपियों ने उसके ऊपर ही चाकू से हमला कर दिया। आरोपियों ने युवक पर चार बार चाकू से हमला किया। जिससे पीड़ित गंभीर रूप से घायल हो गया। परिजनों के मुताबिक घटना की शिकायत थाने में दर्ज कराई गई है। लेकिन आरोपियों को अभी तक गिरफ्तार नहीं किया गया है।

Exit mobile version