A young man in Rewa received death threats over a love affair: रीवा जिले के गुढ़ थाना क्षेत्र के बड़ागांव में मंगलवार को प्रेम-प्रसंग के चलते एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है। बुलेट बाइक पर आए दो युवकों ने गांव के अभिषेक सिंह को पिस्टल लहराकर जान से मारने की धमकी दी। हालांकि, ग्रामीणों की तत्परता और हिम्मत से एक आरोपी को मौके पर ही पकड़ लिया गया, जबकि दूसरा भागने में सफल रहा।
इसे भी पढ़ें : रीवा में बर्बरता: चोरी के शक में आदिवासी युवक को बेरहमी से पीटा, वीडियो वायरल
पिस्टल लहराकर धमकी, ग्रामीणों ने किया काबू
जानकारी के अनुसार, मऊगंज जिले का अभय दुबे अपने एक साथी के साथ बुलेट बाइक पर सवार होकर बड़ागांव पहुंचा। दोनों युवक डंडे और पिस्टल लहराते हुए अभिषेक सिंह को धमका रहे थे। गांव वालों का दावा है कि अभय दुबे ने हवाई फायर भी किया, हालांकि पुलिस का कहना है कि आरोपी ने केवल हथियार लहराया था। जब अभय ने अभिषेक पर पिस्तौल तानी, तो इससे पहले कि वह कोई कदम उठा पाता, ग्रामीणों ने साहस दिखाते हुए हस्तक्षेप किया और उसे पकड़ लिया। पकड़े जाने के बाद अभय दुबे ने माफी भी मांगी। इस दौरान उसका साथी मौके से फरार हो गया।
पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लिया, फरार की तलाश जारी
सूचना मिलते ही गुढ़ पुलिस मौके पर पहुंची और अभय दुबे को हिरासत में ले लिया। पुलिस ने मौके से पिस्टल और बुलेट बाइक जब्त कर ली है। गुढ़ पुलिस ने प्रेम-प्रसंग को घटना का मुख्य कारण बताया है। पुलिस अब फरार हुए दूसरे आरोपी की तलाश में जुटी है और मामले की विस्तृत जांच कर रही है।

