Site icon SHABD SANCHI

रीवा में युवक को तेज रफ्तार बाइक से स्टंट करना पड़ा महंगा

Rewa

Rewa

a young man had to perform a stunt on a high speed bike: इस दिनों सोशल मीडिया पर लोकप्रियता हासिल करने के लिए खतरनाक स्टंटबाजी का चलन बढ़ रहा है। ताजा मामला रीवा शहर के सिरमौर चौराहा फ्लाईओवर का है, जहां एक युवक ने मॉडिफाइड साइलेंसर लगी बुलेट को तेज रफ्तार में ‘नागिन’ की तरह लहराते हुए वीडियो बनवाया और उसे सोशल मीडिया पर अपलोड किया।

वीडियो के वायरल होने के बाद अमहिया पुलिस ने कार्रवाई करते हुए युवक को बाइक सहित थाने बुलाया और उसका चालान काटा। पुलिस के अनुसार, युवक, जिसका नाम राज जायसवाल है, ने इंस्टाग्राम पर यह वीडियो शेयर किया था। वीडियो में वह बरसात के मौसम में तेज रफ्तार और लापरवाही से बाइक चलाते हुए दिखाई दे रहा है। पूछताछ के दौरान युवक ने पुलिस से माफी मांगते हुए वादा किया कि वह भविष्य में इस तरह की स्टंटबाजी नहीं करेगा और न ही ऐसे वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड करेगा।

Exit mobile version