शहडोल। एमपी के शहडोल में एक 65 साल की बुजूर्ग महिला से रेप का मामला सामने आया है। पुलिस अधिकारियों के मुताबिक महिला ने 100 डायल पुलिस को सूचना दी और मौके पर पहुची पुलिस ने महिला को थाने ले आई वही महिला की शिकायत पर पुलिस अपराध दर्ज करके कार्रवाई कर रही है।
बेटे की तलाश कर रही थी महिला
जानकारी के अनुसार, दमोह की रहने वाली बुजुर्ग महिला अपने लापता बेटे की तलाश में ब्यौहारी स्थित शक्तिपुंज आश्रम आई थी। अर्जी लगाने के बाद वह रेलवे स्टेशन पर ट्रेन का इंतजार कर रही थी। इसी दौरान आरोपी संतोष साकेत ने महिला से संपर्क किया और उसके बेटे के बारे में जानकारी देने का झांसा देकर बोढ़िहा जंगल ले गया। महिला किसी तरह आरोपी के चंगुल से अपने छुड़कर मेन रोड में पहुची और लोगो की मदद से 100 डायल पुलिस को दिया। मौके पर पहुची पुलिस महिला की शिकायत पर आरोपी की पहचान करके उसे गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए आरोपी से पुलिस पूछताछ कर रही है।