Site icon SHABD SANCHI

हरियाणा के युवक ने अपने 3 बच्चो के साथ एमपी में किया सुसाइड, पिता ने समोसे के साथ दिया जहर

दमोह। एमपी के दमोह जिला अंतर्गत हटा ब्लॉक के मुहरई गांव में मंगलवार सुबह एक पिता ने अपने तीन बच्चो को समोसे में जहर देकर खुद भी जहरीला समोसा खा लिया। जिससे पिता बच्चे समेत 4 लोगो की मौत हो गई। इस घटना से पूरे गांव में मातम फैल गया। प्रथमदृष्टा में यह सुसाइड का मामला सामने आया है। पुलिस मर्ग कायम करके जांच कर रही है कि यह सुसाइड है या फिर घटना के पीछे का कोई और कारण है। मृतकों की पहचान पिता विनोद, डेढ़ साल की बेटी महक, 5 साल की बेटी खुशी और 7 साल की बड़ी बेटी खुशबू की मौत हो गई है।

घर से समोसा खिलाने ले गया था पिता

बताया जा रहा है कि विनोद अपने बच्चों को घर से समोसा खिलाने की बात कह कर ले गया था। उसके मन में मौत का खेल चल रहा है यह किसी को अंदाजा नही था। जिसके चलते बच्चों को लेकर जा रहे विनोद को किसी ने नही रोका। वह बाजार में समोसा खरीदने के बाद गांव के तालाब के पास बच्चो को लेकर पहुचा और समोसा के साथ जहरीला दवा बच्चो को खिलाने के साथ ही खुद भी खा लिया। गांव के लोगो ने उन्हे तड़पता हुआ देखा और घर में आकर जानकारी दिए। घर के लोग अस्पताल लेकर पहुचे जहा सभी की मौत हो गई।

शादी कार्यक्रम में आया था परिवार

जानकारी के तहत यह परिवार हरियाणा से यहां शादी समारोह में आया हुआ था। मृतक की पत्नी जूली अहिरवाल का कहना है कि वह हरियाणा के बिमानी जिले के बिडोला गांव में रहती है। वहां उसकी ससुराल है। 5 मई को भाई की शादी थी, इसलिए तीनों बेटियों के साथ 11अप्रैल को अपने मायके मुहरई गांव आए थे। मेरे पति 25 अप्रैल को आए थे। बारात के दिन उन्होंने शराब पीकर झगड़ा किया, इसलिए मैंने उन्हें बारात में नहीं जाने दिया। माना जा रहा है कि शराब और विवाद के चलते शायद पिता ने इतना बड़ा कदम उठा लिया। बहरहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।

Exit mobile version