Site icon SHABD SANCHI

रीवा में रील बनाते समय बिछिया नदी में डूबा युवक, लोगों ने किया चक्का जाम

Rewa

Rewa

A young man drowned in Bichhiya river while making a reel in Rewa: रीवा शहर की बिछिया नदी में शुक्रवार दोपहर 24 वर्षीय आर्यन खान डूब गया। युवक सीएसपी हिमाली पाठक के सरकारी वाहन चालक का बेटा है। पुलिस के मुताबिक, आर्यन दोपहर में बिछिया घाट पर मोबाइल से वीडियो शूट कर रहा था। वीडियो बनाते समय पैर फिसलने से तेज बहाव के कारण वह नदी में बह गया। घटना की सूचना बिछिया थाना पुलिस को दी गई, लेकिन अंधेरा होने के कारण शुक्रवार को रेस्क्यू शुरू नहीं हो सका।

शनिवार सुबह तक रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू न होने पर स्थानीय लोगों का आक्रोश फूट पड़ा। गुस्साए लोगों ने रीवा-गोविंदगढ़ मार्ग पर बिछिया पुल के पास चक्का जाम कर दिया। बिछिया थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर लोगों को समझाइश दी और एनडीआरएफ की टीम को बुलाकर रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कराया। एनडीआरएफ की मौजूदगी के बाद लोगों का गुस्सा शांत हुआ और जाम खुलवाया गया। बतादें कि प्रशासन ने पहले ही भारी बारिश और नदियों के बढ़ते जलस्तर को देखते हुए लोगों को नदियों और घाटों से दूर रहने की चेतावनी दी थी। इसके बावजूद लोग बाज नहीं आ रहे और अपनी जान जोखिम में डाल रहे हैं।

Exit mobile version