मऊगंज में तिलक चढ़ने से पहले ही युवक की मौत, दो दिन बाद थी शादी

A young man died before the Tilak ceremony in Mauganj

A young man died before the Tilak ceremony in Mauganj: मऊगंज जिले के हनुमाना थाना क्षेत्र में एक हृदय विदारक घटना सामने आई है। जहां तिलक चढ़ने के महज एक दिन पहले हादसे में युवक को मौत हो गई। जिससे खुशियों भरे घर में मातम पसर गया। वहीं दो लोग घायल हुए हैं जिनका उपचार हनुमना में कराया जा रहा है।

मृतक वीरेंद्र तिवारी निवासी ग्राम मिश्रगवा के मामा बबलू दुबे ने बताया कि बुधवार दोपहर करीब साढ़े 11 बजे वीरेंद्र हनुमना से अपने गांव की ओर जा रहे थे इसी दौरान नैया नाला के समीप दो लोग पहचान के मिल गए जहां वीरेंद्र खड़े होकर आपस में बात कर रहे थे इसी दौरान तेज रफ्तार बोलेरो के चालक ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए तीनों युवकों को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि तीनों युवक गड्ढे में जा गिरे। गंभीर रूप से घायल वीरेंद्र को एसजीएमएच रीवा लाया गया, लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका। जबकि दो लोग घायल हुए हैं, जिनका उपचार जारी है। पुलिस ने वाहन चालक को गिरफ्तार कर मामले को जांच में लिया है। बताया गया है कि मृतक वीरेंद्र वीडियो शूटिंग का काम करते थे, जिनका 9 मई को तिलक और 11 मई को शादी होनी थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *