Site icon SHABD SANCHI

रीवा में युवक ने प्यार में पढ़कर रची अपने ही अपहरण की साजिश, जानिए कैसे हुआ खुलासा

a young man conspired to kidnap himself after studying in love

a young man conspired to kidnap himself after studying in love

a young man conspired to kidnap himself after studying in love: रीवा में प्रेम प्रसंग में एक युवक ने अपने ही अपहरण की साजिश रच डाली। लेकिन चंद घंटे के अंदर ही पुलिस ने साइबर की मदद से इस अपहरण कांड का पर्दाफाश कर युवक को बरामद कर लिया। सिरमौर थाने के राजगढ़ गांव में रहने वाले मनीष मिश्रा पुणे महाराष्ट्र में रहकर काम करता था। 28 फरवरी को पुणे जाने की बात बोलकर वह घर से निकला था।

उसने परिजनों को फोन कर बताया कि इटारसी रेलवे स्टेशन से चार अज्ञात नकाबपोश बदमाश उसे जबरदस्ती अपहरण करके जंगल की तरफ ले जा रहे हैं। यह सुनकर परिजनों के होश उड़ गए। उन्होंने तत्काल पुलिस को सूचना दे दी। पूरे मामले की जानकारी होने पर एसपी विवेक सिंह ने थाना प्रभारी जेपी पटेल के नेतृत्व में टीम गठित कर युवक को बरामद करने के निर्देश दिए। पुलिस ने जब साइबर की मदद से उसका लोक वेशन ट्रैस किया तो वह रामपुर नैकिन का निकला। तत्काल वहां पर पुलिस टीम भेजी गई जिसने उक्त युवक को बरामद कर लिया। युवक को लाकर थाने में पूछताछ की गई तो पूरा मामला प्रेम प्रसंग का निकला।

युवक का रामपुर में रहने वाली एक विधवा महिला के साथ प्रेम प्रसंग चलता था। वह महिला के साथ कुछ दिन बिताना चाहता था। जिसके लिए उसने पुणे जाने की बाद परिजनों को बोली और सीधे रामपुर नैकिन पहुंच गया। बाद में परिजनों को गुमराह करने के लिए उसने अपहरण की सूचना दे दी। फिलहाल पुलिस ने पूरे मामले की जांच कर रही है। युवक को सकुशल परिजनों के हवाले कर दिया गया है।

Exit mobile version