Rewa News: किराए के मकान में युवक ने लगाई फांसी, परिजनों ने लगाया युवक-युवती पर प्रताड़ना का आरोप

Rewa

A young man committed suicide by hanging himself in a rented house in Rewa: रीवा के विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र के अनंतपुर में किराए के मकान में रहने वाले एक युवक ने अज्ञात कारणों से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक की पहचान विप्रेश पांडे पुत्र निवासी ग्राम तेंदुआ, थाना शाहपुर, जिला मऊगंज के रूप में हुई है। वह शहर के समदरिया रेस्टोरेंट में नौकरी करता था और अनंतपुर में किराए का मकान लेकर रहता था।

घटना बुधवार दोपहर करीब 1 से 2 बजे के बीच की बताई जा रही है। सूचना मिलते ही विश्वविद्यालय थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है।परिजनों ने आत्महत्या के पीछे गंभीर आरोप लगाए हैं। मृतक के चाचा अरुण पांडे और मामा के लड़के अमन मिश्रा ने बताया कि विप्रेश उसी मकान में एक युवती के साथ रहता था, जिसे वह मामा की लड़की बताता था, लेकिन सगी मामा की लड़की नहीं थी। घटना के समय उसी मकान के दूसरे कमरे में एक अन्य युवक सत्यम तिवारी और वह युवती मौजूद थे।

परिजनों का आरोप है कि युवती का सत्यम तिवारी से संबंध था और वह विप्रेश को भी “फंसाकर” रखी थी। दोनों युवकों के बीच टकराव हुआ। परिजनों के मुताबिक, विवाद और मानसिक प्रताड़ना के चलते विप्रेश ने यह कदम उठाया। उन्होंने कहा कि कुछ दिन पहले भी युवती के गांव से कुछ लड़के आए थे और मारपीट की नौबत आई थी।अमन मिश्रा ने बताया कि विप्रेश ने उन्हें फोन करके मिलने की बात कही थी, लेकिन इसके बाद उसका फोन नहीं उठा। थोड़ी देर बाद सत्यम तिवारी ने फोन करके पूछा कि क्या विप्रेश उनके पास पहुंच गया। बाद में युवती ने अपने जीजा को बुलाया और कहा कि विप्रेश ने दरवाजा लॉक कर दिया है। जब दरवाजा खोला गया तो विप्रेश फांसी पर लटका मिला।

परिजनों ने मांग की है कि युवक और युवती के बयान अलग-अलग जगह लेकर दर्ज किए जाएं, ताकि सच्चाई सामने आ सके। उनका कहना है कि विप्रेश ने स्वेच्छा से फांसी नहीं लगाई, बल्कि उसे इतना प्रताड़ित किया गया कि उसके पास कोई रास्ता नहीं बचा।पुलिस का कहना है कि दोनों पक्षों के बयान लिए जा रहे हैं और सभी पहलुओं की गहन जांच की जा रही है। जांच पूरी होने के बाद ही मौत के सही कारण स्पष्ट हो सकेंगे। फिलहाल मामला संवेदनशील बना हुआ है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *