मैहर में प्रेमिका को बुलाने की जिद में युवक हाईटेंशन टावर पर चढ़ा

A young man climbed a high-tension tower to call his girlfriend.

A young man climbed a high-tension tower to call his girlfriend: मैहर जिले के जरियारी गांव में गुरुवार को एक युवक हाईटेंशन पावर ग्रिड टावर पर चढ़ गया। वह अपनी प्रेमिका को बुलाने की जिद पर अड़ा था और आत्महत्या की धमकी दे रहा था।ग्रामीणों के अनुसार, युवक की पहचान ग्राम नादो सुलखमा निवासी प्रदीप कोल के रूप में हुई है। प्रदीप की प्रेमिका जरियारी गांव में रहती है। वह बार-बार प्रेमिका को आवाज लगा रहा था, जिससे गांव में तनावपूर्ण स्थिति बन गई।

सूचना मिलते ही प्रशासनिक अधिकारी और नादन थाना पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची। पुलिस और ग्रामीणों ने युवक से नीचे उतरने की लगातार अपील की, लेकिन वह किसी की नहीं सुन रहा था। पुलिस माइक से अनाउंसमेंट कर रही थी, किंतु टावर की ऊंचाई अधिक होने से आवाज ऊपर तक नहीं पहुंच पा रही थी।

फिलहाल प्रशासन युवक को सुरक्षित नीचे उतारने के प्रयास कर रहा है। मौके पर नादन थाना प्रभारी रेणुका मिश्रा, वंदना द्विवेदी, प्रदीप तिवारी दल-बल के साथ मौजूद हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *