Site icon SHABD SANCHI

MP: होटल में मिले युवक-युवती, हिंदू संगठन ने युवक की जमकर की पिटाई

ujjain news

ujjain news

Ujjain News: पुलिस के पहुंचने से पहले कार्यकर्ताओं ने होटल में तोड़फोड़ शुरू कर दी। फ्रिज, टेबल, कुर्सियां और अन्य सामान तोड़ डाला गया। इससे वहां मौजूद कर्मचारी डर गए और अपनी जान बचाकर भाग निकले। पीड़िता के बयान के आधार पर साहिल शेख (निवासी पल्या रोड, नागदा) के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS-2023) की धाराओं 64(2)(जे), 64(2)(एम), 351(2), 49 के तहत मामला दर्ज किया गया है।

Ujjain Hindi News: उज्जैन के खाचरौद के पास घिनोदा गांव में एक होटल में युवक-युवती के मिलने की सूचना पर हिंदूवादी संगठन के कार्यकर्ताओं ने जमकर हंगामा किया। कार्यकर्ताओं ने पहले युवक की लात-घूंसे और बेल्ट से पिटाई की, फिर होटल में तोड़फोड़ मचाई। कुर्सियां, टेबल और अन्य सामान फेंककर उत्पात मचाया गया, जिससे डरकर होटल कर्मचारी भाग गए। पुलिस के अनुसार, पल्या रोड निवासी साहिल शेख मंगलवार को एक युवती को लेकर घिनोदा के गायत्री होटल पहुंचा था। इसकी जानकारी हिंदूवादी संगठन के कार्यकर्ताओं को मिली, जिसके बाद 6-7 कार्यकर्ता होटल पहुंच गए।

कमरों की जांच और युवक की पिटाई

होटल मोकड़ी गांव के राजेंद्र गुर्जर का है, जिसे झिरनिया निवासी यूसुफ संचालित करता था। कार्यकर्ताओं ने कई कमरे खुलवाकर जांच की। एक कमरे में युवक-युवती को देखकर कार्यकर्ता खिड़की से अंदर घुस गए और साहिल की पिटाई शुरू कर दी। साहिल हाथ जोड़कर माफी मांगता रहा और वादा किया कि भविष्य में ऐसा नहीं करेगा, लेकिन कार्यकर्ताओं ने उसे बेल्ट से पीटते हुए नीचे लाया।

होटल में तोड़फोड़, कर्मचारी भागे

पुलिस के पहुंचने से पहले कार्यकर्ताओं ने होटल में तोड़फोड़ शुरू कर दी। फ्रिज, टेबल, कुर्सियां और अन्य सामान तोड़ डाला गया। इससे वहां मौजूद कर्मचारी डर गए और अपनी जान बचाकर भाग निकले। सूचना मिलते ही एसडीओपी आकांक्षा बिछोटे और थाना प्रभारी धन सिंह नलवाया पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने होटल संचालक यूसुफ और साहिल के खिलाफ कार्रवाई का आश्वासन दिया।

युवती के बयान पर साहिल के खिलाफ केस

थाना प्रभारी धन सिंह नलवाया ने बताया कि पीड़िता के बयान के आधार पर साहिल शेख (निवासी पल्या रोड, नागदा) के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS-2023) की धाराओं 64(2)(जे), 64(2)(एम), 351(2), 49 के तहत मामला दर्ज किया गया है। पीड़िता ने बताया कि साहिल से उसकी पहचान सोशल मीडिया के जरिए हुई थी। कुछ समय तक बातचीत बंद होने के बाद साहिल ने जान देने की धमकी देकर दोबारा संपर्क किया और उसे गलत इरादे से होटल ले गया।

Exit mobile version