Site icon SHABD SANCHI

रीवा न्यायालय में शादी करने पहुंचे युवक-युवती के साथ हुई मारपीट, अधिवक्ताओं के बीच फंसा प्रेमी जोड़ा

A young man and a girl who had come to get married in Rewa court were beaten up

A young man and a girl who had come to get married in Rewa court were beaten up

A young man and a girl who had come to get married in Rewa court were beaten up: रीवा जिला न्यायालय में उस वक्त हंगामे की स्थिति निर्मित हो गई जब दो अलग-अलग धर्म के युवक और युवती कोर्ट मैरिज करने के लिए न्यायालय जा पहुंचे। इस बात की जानकारी होने के बाद अधिवक्ताओं ने इसका विरोध शुरू कर दिया और देखते ही देखते युवक और युवती के साथ मारपीट की स्थिति निर्मित हो गई। अधिवक्ताओं का एक पक्ष जहां युवक और युवती को बचाने में लगा हुआ था तो वहीं दूसरा पक्ष उन्हें मारने पर उतारू था।

घटना की जानकारी होते ही नगर पुलिस अधीक्षक ऋतु उपाध्याय ने तत्काल थाना प्रभारी से संपर्क कर युवक और युवती को बचाने के लिए पुलिस बल भेजा। लेकिन पुलिस को भी अंदर जाने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ी। सिविल लाइन थाना प्रभारी कमलेश साहू ने भरसक प्रयास करते हुए पहले शादी करने आई युवती को सुरक्षित निकाला। इसके बाद युवक को स्कूटी में लेकर थाने की ओर भागे। बताया जा रहा है कि युवक मुस्लिम धर्म का है जबकि युवती हिंदू बताई जा रही है। फिलहाल दोनों को सुरक्षित सिविल लाइन थाने लाया गया है जहां पुलिस अब उनसे बातचीत करने के साथ ही परिजनों से भी संपर्क करने का प्रयास कर रही है।

Exit mobile version