Indore News: शनिवार, 31 अगस्त को इंदौर की परदेशीपुरा पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक शायना खान नाम की महिला की शिकायत पर राखी केवट और कुणाल बौरासी पर एक साल के बच्चे के अपहरण के मामले में केस दर्ज किया गया है.
1 year old child kidnapped in Indore: इंदौर में 1 साल के बच्चे के अपहरण के प्रयास का मामला सामने आया है. जहां आरोपी महिला और युवक ई-रिक्शा में बच्चे को लेकर भाग रहे थे। दोनों को बच्चे की मां और पिता ने लोगों की मदद से पकड़ा। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है. यह घटना शनिवार, 31 अगस्त की दोपहर की है.
इंदौर की परदेशीपुरा पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक शायना खान नाम की महिला की शिकायत पर राखी केवट और कुणाल बौरासी पर एक साल के बच्चे के अपहरण के मामले में केस दर्ज किया गया है. शायना ने पुलिस को बताया कि वह शनिवार की दोपहर अपने एक साल के बच्चे और पति साजिद के साथ मालवा मिल चौराहे पर फुटवियर खरीदने गई थी.
साजिद बेटे को बाइक पर बैठाकर चाय पी रहे थे. तभी वहां एक महिला आई और उसने बेटे के नजदीक आकर हाथ लगाया और कहा कि चॉकलेट दिला लाती हूं. उसने बेटे को गोद में ले लिया। कुछ आगे बढ़कर वह बेटे को लेकर भागने लगी. तब शायना और पति साजिद उसके पीछे दौड़े। वह ई-रिक्शा नंबर MP09Z9368 में बैठी। ई-रिक्शा चालक वाहन को तेजी से भगाने लगा. इस दौरान आसपास के लोग इकट्ठा हो गए. सभी ने महिला और ई-रिक्शा चालक को पकड़ लिया।
दोनों से नाम पता पूछे जाने पर जानकारी दी. बाद में लोगों की मदद से उन्हें थाने ले जाया गया. पुलिस के मुताबिक़ आरोपी महिला राखी नशे की आदी है. उसके दो बच्चे भी हैं. ई-रिक्शा चालक कुणाल उसका दोस्त है. वह बच्चे को अपने साथ क्यों ले जा रही थी. इस बात की पूछताछ की जा रही है.