सिंगरौली स्टेशन के शौचालय में महिला से गलत काम, रिर्पोट दर्ज कराने 300 किमी करना पड़ा सफर

सिंगरौली। सिंगरौली के रेलवे स्टेशन में शौचालय का उपयोग करने गई महिला से रेप की घटना सामने आई हैं, पीड़ित महिला को अपने साथ हुए जुल्म की रिर्पोट लिखाने के लिए 300 किमी दूर कटनी रिर्पोट दर्ज कराने जाना पड़ा। जहां जबलपुर जीआरपी से आई महिला कर्मचारी ने पीड़िता का बयान लेकर अपराध दर्ज किया है।

ट्रेन का इंतजार कर रही थी महिला

जो जानकारी आ रही है उसके तहत गत दिवस पीड़िता अपने पति के साथ जबलपुर-इंटरसिटी ट्रेन से सिंगरौली के रेलवे स्टेशन पहुची थी। वह चोपन जाने के लिए रेलवे स्टेशन पर ट्रेन का इंतजार कर रही थी। इसी बीच उसका पति स्टेशन के बाहर चाय लेने चला गया और उसकी पत्नी शौचालय गई थी। 25 साल की महिला का आरोप है कि युवक शौचालय में घुस आया और उसके जबरदस्ती किया है। महिला के साथ गलत काम करने वाले युवक की पहचान कर ली गई है और वह वाहन पार्किग के ठेकेदार का कर्मचारी देवालाल साकेत है। महिला का आरोप है कि युवक ने उसके साथ जबरदस्ती किया है, आरोपी की उम्र 25 वर्ष है।

स्टेशन चौकी में की शिकायत

पीड़िता ने सिंगरौली स्टेशन चौकी में शिकायत की। स्टेशन पर ऑनलाइन एफआईआर और महिला एसआई की सुविधा नहीं होने के कारण पीड़िता को 300 किलोमीटर दूर कटनी जीआरपी थाने ले जाया गया। यहा जबलपुर से एसआई संजीवनी राजपूत को बुलाया गया। उन्होंने पीड़िता के बयान दर्ज किए। जीआरपी थाना प्रभारी कटनी ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताए है कि महिला की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज करके आरोपी को हिरासत में लिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *