MP: युवती से छेड़छाड़ और जातिसूचक गालियां, आरोपी सलमान के खिलाफ केस दर्ज

indore khabar

Indore News: पीड़िता और सलमान की पहचान तीन साल पहले इंस्टाग्राम के जरिए हुई थी। जब युवती को पता चला कि सलमान शादीशुदा है, तो उसने बातचीत बंद कर दी। इसके बावजूद सलमान उसे लगातार परेशान करता रहा। आरोपी ने छेड़छाड़, जातिसूचक गालियां दी और गुप्ती दिखाकर युवती को धमकी दी. पुलिस ने आरोपी सलमान पुत्र शरीफ पटेल, निवासी नायता मुंडला, के खिलाफ विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Indore Hindi News:इंदौर के द्वारकापुरी थाना क्षेत्र में बुधवार को 30 वर्षीय युवती के साथ छेड़छाड़, जातिसूचक गालियां देने और गुप्ती दिखाकर धमकाने का मामला सामने आया है। पुलिस ने आरोपी सलमान पुत्र शरीफ पटेल, निवासी नायता मुंडला, के खिलाफ विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

पुलिस के अनुसार, पीड़िता और सलमान की पहचान तीन साल पहले इंस्टाग्राम के जरिए हुई थी। जब युवती को पता चला कि सलमान शादीशुदा है, तो उसने बातचीत बंद कर दी। इसके बावजूद सलमान उसे लगातार परेशान करता रहा।

गोंदवले धाम में घटना

बुधवार को युवती अपनी सहेली के साथ गोंदवले धाम गई थी। सलमान ने फोन कर उसकी लोकेशन पूछी और वहां पहुंच गया। बातचीत के दौरान उसने युवती के साथ अभद्र व्यवहार किया, जातिसूचक गालियां दीं और मारपीट की। उसने गुप्ती निकालकर युवती को धमकाने की कोशिश की और बात करने के लिए दबाव डाला।

लोगों ने आरोपी को पकड़ा

स्थानीय लोगों ने हंगामा देख हस्तक्षेप किया। उन्होंने सलमान को पकड़कर पहले पीड़िता से पिटवाया और फिर उसे द्वारकापुरी थाने ले गए। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने एससी/एसटी एक्ट सहित धारा 74, 78, 115(2), 351(3), 296 बीएनएस और 3(2)(V), 3(2)(V-A), 3(1)(W-I), 3(1)(r,s) SC/ST एक्ट के तहत मामला दर्ज किया। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *