Site icon SHABD SANCHI

MP: मैहर में महिला से गैंगरेप, नाबालिग भी शामिल

Maihar Gang Rape News: 10 दिन पहले एक नाबालिग आरोपी उसे पपरा पहाड़ ले गया, जहां उसने अपने 3-4 साथियों के साथ मिलकर दुष्कर्म किया। मामले में अपहरण का केस दर्ज होने के बाद पीड़िता मंगलवार को पुलिस के पास पहुंची और नाबालिग के खिलाफ गैंगरेप की एफआईआर दर्ज कराई।

Maihar Gang Rape News: मैहर में एक महिला से गैंगरेप का मामला सामने आया है। पीड़िता ने मंगलवार शाम को अमरपाटन थाने में शिकायत दर्ज कराई। पीड़िता के अनुसार, 10 दिन पहले एक नाबालिग आरोपी उसे पपरा पहाड़ ले गया, जहां उसने अपने 3-4 साथियों के साथ मिलकर दुष्कर्म किया। पीड़िता शादीशुदा और दो बच्चों की मां है।

पीड़िता ने पुलिस को बताया कि आरोपियों ने इस दौरान आपत्तिजनक वीडियो बनाया और उसका मोबाइल फोन व सोने के झुमके छीन लिए। पीड़िता ने यह बात अपने दोस्त को बताई, जिसके बाद वह सोमवार को नाबालिग आरोपी के घर पहुंचा। वहां विवाद के बाद दोस्त को आरोपियों ने जबरन गाड़ी में बैठाकर ले जाने की कोशिश की। पुलिस ने उसे छुड़ाया।

मामले में अपहरण का केस दर्ज होने के बाद पीड़िता मंगलवार को पुलिस के पास पहुंची और नाबालिग के खिलाफ गैंगरेप की एफआईआर दर्ज कराई। एसपी सुधीर अग्रवाल ने बताया कि पुलिस ने नाबालिग आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। हालांकि, एसपी ने अन्य आरोपियों के नाम नहीं बताए, जिससे यह स्पष्ट नहीं हो सका कि गैंगरेप मामले में कितने लोगों के खिलाफ केस दर्ज हुआ है।

अपहरण का मामला: दो गिरफ्तार

पीड़िता का दोस्त, गैंगरेप की जानकारी मिलने के बाद, सोमवार शाम 6 बजे नाबालिग आरोपी के घर पहुंचा। उसने मोबाइल और झुमके वापस मांगने के साथ-साथ वीडियो डिलीट करने को कहा। इस दौरान दोनों में विवाद हो गया। इसके बाद दोस्त ने नाबालिग को गाड़ी में बैठाकर ले जाने की कोशिश की और रास्ते में दो अन्य लोगों को भी गाड़ी में बैठा लिया। मामले की सूचना मिलते ही पुलिस ने सर्चिंग शुरू की। मोबाइल लोकेशन के आधार पर नाबालिग को ले जा रहे शख्स की लोकेशन का पता लगाया और उसे रोक लिया। अपहरण के इस मामले में अखिलेश कुशवाहा और विष्णु कुशवाहा को रीवा से गिरफ्तार किया गया है।

Exit mobile version