Site icon SHABD SANCHI

इंदौर में नौ माह के बच्चे का अपहरण कर ले जा रही महिला धराई

INDORE NEWS

INDORE NEWS

Indore News: आरोपी महिला ने पहले घर के अंदर झांका। इसके बाद मौका पाकर वह चुपचाप बच्चे को लेकर निकल गई। बच्चे के बड़े भाई ने मां से कहा कि भय्यू को ले गई। ये सुनकर मां बाहर आई तो बच्चा गायब था। एडिशनल डीसीपी राजेश दंडोतिया ने बताया कि चार टीमें गठित की गई थी। महिला बच्चे को लेकर पीसी सेठी अस्पताल तक पहुंची थी। यहां से बच्चे को सकुशल बरामद कर आरोपी महिला को हिरासत में लिया।

MP News in Hindi: इंदौर में हीरानगर थाना क्षेत्र के गौरी नगर से 9 माह के बच्चे के अपहरण का मामला सामने आया है। जब बच्चा घर में नहीं मिला तो परिजन ने उसकी तलाश शुरू की। बच्चे के पिता संतोष सेन ने तुरंत पुलिस को बच्चे के गुम होने की सूचना दी। यह घटना गुरुवार सुबह की है। पुलिस ने जब सीसीटीवी खंगाले तो एक अज्ञात महिला 9 माह के बच्चे नकुल को उठाकर ले जाती हुए नजर आई। घटना के वक्त बच्चे की मां घर के काम में लगी थी और बड़ा भाई मोबाइल चला रहा था।

बच्चे को लेकर निकल गई महिला

आरोपी महिला ने पहले घर के अंदर झांका। इसके बाद मौका पाकर वह चुपचाप बच्चे को लेकर निकल गई। कुछ देर बाद बच्चे के बड़े भाई ने मां से कहा कि भय्यू को ले गई। ये सुनकर मां बाहर आई तो बच्चा गायब था।

आरोपी महिला गिरफ्तार

घबराए परिजन ने फौरन घटना की सूचना पुलिस को दी। एडिशनल डीसीपी राजेश दंडोतिया ने बताया कि चार टीमें गठित की गई थी। महिला बच्चे को लेकर पीसी सेठी अस्पताल तक पहुंची थी। यहां से बच्चे को सकुशल बरामद कर बबीता चौरसिया नामक महिला को हिरासत में लिया।

पहचान छिपाने की कर रही थी कोशिश

सीसीटीवी फुटेज से आसपास के लोगों ने महिला को पहचान लिया। आरोपी बबीता भी गौरी नगर में रहती है। इसके बाद पूछताछ के लिए उसे थाने ले जाया गया। उसने बच्चे का अपहरण क्यों किया, इसका खुलासा अभी नहीं हुआ. बच्चे के घर के चार गली बाद ही उसका मकान है। आरोपी बबीता बच्चा चोरी करने के बाद उसके कपड़े बदलकर पहचान छिपाने की कोशिश कर रही थी।

Exit mobile version