a woman used to give drugs to youths by keeping their mobile phones as collateral in rewa: रीवा। चाकघाट थाना क्षेत्र में नशीली सिरप की तस्करी में पकड़ी गई महिला ने पूछताछ में सनसनीखेज खुलासा किया है। पुलिस को उसके घर से 16 मोबाइल फोन बरामद हुए हैं, जो नशे के बदले युवाओं से गिरवी रखे गए थे। चाकघाट थाना प्रभारी घनश्याम मिश्रा ने बताया कि एसडीओपी त्योंथर मानस शर्मा के निर्देश पर कुछ दिन पहले एक कार से नशीली सिरप की तस्करी करते हुए तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया था। इनमें अनीता साहू (35 वर्ष), निवासी चाकघाट, उनके मित्र दिलीप सोनी, निवासी थाना झूसी, प्रयागराज, और एक नाबालिग शामिल थे। इनके कब्जे से 83 शीशी नशीली सिरप, एक मोबाइल और एक सफेद अल्टो कार जब्त की गई थी।
आरोपी महिला के जेल जाने के बाद पुलिस ने उसके घर की तलाशी ली, जहां 16 मोबाइल फोन मिले। पूछताछ में महिला ने स्वीकार किया कि वह नशे का सामान बेचने के बदले युवाओं से मोबाइल गिरवी रखती थी और पैसे चुकाने पर उन्हें लौटा देती थी। इन मोबाइलों की पहचान के लिए पुलिस ने साइबर सेल की मदद ली है और संबंधित युवाओं को तलब किया गया है। बरामद मोबाइलों को न्यायालय के माध्यम से उनके मालिकों को सौंपा जाएगा। पुलिस को एक वायरल वीडियो से भी सुराग मिला, जिसमें महिला स्मैक बेचते नजर आई थी। हालांकि, घर की तलाशी में स्मैक की जगह गिरवी रखे मोबाइल बरामद हुए। थाना प्रभारी घनश्याम मिश्रा ने बताया कि महिला पहले भी अवैध नशे का व्यापार करती थी। उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है और मामले की गहन जांच जारी है।