रीवा में बेटे के साथ बाइक पर जा रही महिला ओवरब्रिज में गिरी, सड़क पर पड़ी तड़पती रही मां और बेटा…

A woman riding a bike with her son fell into an overbridge in Rewa

A woman riding a bike with her son fell into an overbridge in Rewa: भागवत कथा सुनकर बेटे के साथ बाइक पर जा रही वृद्ध महिला अचानक रीवा शहर के सिरमौर चौराहा ओवर ब्रिज पर गिर गई, इस दौरान बेटा बाइक सहित आगे निकल गया जबकि मां सड़क पर पड़ी तड़पती रही। इस दौरान वहां पहुंचे एक युवक ने घायल महिला को उपचार के लिए संजय गांधी अस्पताल पहुंचाया।

जानकारी के मुताबिक घायल वृद्ध महिला ममता गुप्ता निवासी हरदी थाना बैकुंठपुर अपने बेटे के साथ भागवत कथा सुनने गई हुई थी। जहां से आज सुबह वह वापस हरदी जा रही थी इसी दौरान सिरमौर चौराहा ओवर ब्रिज के ऊपर अचानक महिला बाइक से गिर गई। जिसका बेटे को पता नहीं चला और वह आगे निकल गया। महिला को सड़क पर लावारिस हालत में पड़े देख लोगों का हुजूम एकत्रित हो गया। लेकिन किसी ने भी उसे अस्पताल तक पहुंचाने की जरूरत नहीं समझी। इसी दौरान कार सवार युवक प्रशांत सिंह वहां से गुजर रहे थे जिन्होंने मौके पर पहुंचकर घायल महिला को अपनी कार में बिठाकर संजय गांधी अस्पताल लेकर पहुंचे जहां उसे इलाज के लिए भर्ती कराया है महिला की हालत फिलहाल खतरे से बाहर बताई गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *