एमपी के सिंगरौली में कोयला चोरी का नायाब तरीका, बनारस मंडी में होता है बिक्री

सिंगरौली। एमपी का सिंगरौली कोयला भंडारन के लिए जाना जाता है। यहां का बेशकीमती कोयला दूसरें राज्यों तक पहुचता है। इस कीमती कोयले की चोरी का नायाब तरीका तस्करों ने इजात कर रखा है और वे चोरी किए गए कोयले को यूपी के वराणासी की मंडी में बिक्री करते है। कोयला चोरी मामले में अब सिंगरौली प्रशासन एवं पुलिस ने एक्शन लिया है। जिसके बाद कोयला चोरी का मामला सामने आया है।

ट्रेन से कोयला फेकवाते है तस्कर

जानकारी के तहत बैढ़न थाना अंतर्गत नॉर्दर्न कोलफील्ड्स की निगाही कोल परियोजना क्षेत्र में कोयला तस्कर सक्रिय है। वे ट्रेनों में लोड कोयला को बाहर फेकवाते है। फेके गए कोयले को वे पहले ट्रैक्टर में और फिर उसे ट्रक में लोड करवां कर यूपी के बनारस बिक्री करने के लिए ले जाते है। वे बनारस की मंडी में चोरी का कोयला गला रहे है।

कलेक्टर के निर्देश पर कार्रवाई

कोयला चोरी को लेकर सिंगरौली कलेक्टर के पास शिकायत पहुची थी। कलेक्टर चंद्रशेखर शुक्ला के निर्देश पर खनिज विभाग एवं बैढ़न थाना की पुलिस भरूहा गांव पहुची। प्रशासन की टीम ने कोयला से भरा हुए ट्रैक्टर को जब्त करके ले आई और मामले में जांच पड़ताल कर रही है। खजिन विभाग के अनुसार नादन सीएचपी के पास माफिया सक्रिय है। ट्रेन में लोड कोयला को वे नीचे फेकते है और फिर ट्रैक्टर से भरकर बिक्री करने के लिए ले जाते है। अब इस पर कार्रवाई की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *