भोपाल। छुहिया घाटी के कठिन मार्गो से वाहन चालकों को राहत मिलने की उम्मीद बनती नजर आ रही है, क्योकि एमपी के उप मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने गुरूवार को मंत्रालय में लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक करके प्राथमिकता वाले कार्यों एवं प्रस्तावों की समीक्षा किए है। बैठक में उप मुख्यमंत्री श्री शुक्ल ने निर्देश दिए है कि रीवा-शहडोल मार्ग पर छुहिया घाटी में सुरंग निर्माण के लिए डीपीआर तैयार किया जाए। उन्होने रीवा जिले के ढेकहा तिराहे पर प्रस्तावित जंक्शन और चौराहा निर्माण कार्य (अनुमानित लागत 7.8 करोड़ रुपए), जो क्षेत्रीय यातायात और सुरक्षा की दृष्टि से अत्यंत महत्वपूर्ण हैं, को प्रस्ताव में शामिल करने के लिए कहा है।
इन सड़क मार्गो पर भी चर्चा
डिप्टी सीएम श्री शुक्ल ने उपस्थित अधिकारियों से रीवा जिले के रीवा-बनकुइया मार्ग (34 किमी अनुमानित लागत 178 करोड़ रुपए) के टू-लेन विथ पेव्ड शोल्डर उन्नयन एवं निर्माण कार्य और रीवा-बीड़ा सेमरिया मार्ग (गुदहा से सेमरिया, 15 किमी, 78.75 करोड़ रुपए) के कार्य को प्रस्ताव में शामिल कर आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए।
धनराशि जारी करने के दिए निर्देश
उप मुख्यमंत्री श्री शुक्ल ने अजगरहा इटहा मोड़ से दुवहा बहुरी बांध तक 14.10 किमी लम्बे पहुँच मार्ग के निर्माण के लिए शेष राशि की प्रशासनिक स्वीकृति एवं आवंटन के लिए आवश्यक कार्यवाही शीघ्र करने के लिए कहा। इसके साथ ही रीवा जिले के रौसर चौराहे से कुठुलिया मार्ग पर बीहर नदी में जलमग्नीय पुल निर्माण की लागत भू-अर्जन और पहुँचमार्ग की लंबाई बढ़ने से पहुँचमार्ग के शेष निर्माण के लिये पुनरीक्षित प्रशासनिक स्वीकृति की कार्यवाही शीघ्र करने के लिए कहा।
विंध्य की बनाई जाएगी ये सड़के
उप मुख्यमंत्री ने बैठक के दौरान रीवा से सीधी 4-लेन सड़क निर्माण, उमरिया से शहडोल टू-लेन सड़क, सागर बायपास, सागर-दमोह-कटनी, सागर से सतना और रीवा बायपास के कार्य की अद्यतन स्थिति की जानकारी प्राप्त की और समय अनुसार कार्य की पूर्ति सुनिश्चित करने के लिए कहा। प्रमुख सचिव लोक निर्माण विभाग सुखवीर सिंह, एमडी एमपीआरडीसी भरत यादव उपस्थित थे।