मैहर में केला लदा ट्रक पलटा, स्कूल जा रही छात्रा समेत तीन घायल, सड़क पर बिखरे फल लूटने की मची होड़

A truck loaded with bananas overturned in Maihar

A truck loaded with bananas overturned in Maihar: रीवा-मैहर रोड पर राष्ट्रीय राजमार्ग-30 के लखवार गांव के पास सोमवार को एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। केले से लदा तेज रफ्तार ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया, जिसमें ट्रक चालक, खलासी और साइकिल से स्कूल जा रही एक छात्रा गंभीर रूप से घायल हो गई। हादसे के बाद सड़क पर बिखर गए केलों को देखकर लोगों में लूटपाट मच गई। ग्रामीणों ने न केवल केले इकट्ठा किए, बल्कि अपने रिश्तेदारों को भी बांटते नजर आए।

इसे भी पढ़ें : यूपी के बाद अब एमपी सीमा में ‘ड्रोन का खौफ’, रात में उड़ते ड्रोन से दहशत, ग्रामीण दे रहे रातभर पहरा

घटना मैहर थाना क्षेत्र के अंतर्गत लखवार गांव के पास दोपहर करीब 2 बजे हुई। ट्रक चालक कमलेश साकेत (45 वर्ष), जो लालपुर (अमरपाटन) के निवासी हैं, ने बताया कि वे अमरपाटन की ओर केले लादकर जा रहे थे। “सामने से एक मोटरसाइकिल तेजी से आ रही थी। उसे बचाने के चक्कर में मैंने ट्रक को मोड़ दिया, जिससे वह अनियंत्रित हो गया और सड़क किनारे पलट गया,” हादसे के दौरान साइकिल से कॉलेज जा रही स्थानीय छात्रा सोनम यादव (19 वर्ष) भी ट्रक की चपेट में आ गईं। वे लखवार गांव की ही रहने वाली हैं और रोजाना इसी रास्ते से पढ़ाई के लिए जाती हैं।

घायलों को तुरंत मैहर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, डॉक्टरों ने तीनों घायलों का इलाज किया। डॉक्टरों के अनुसार, सभी को सामान्य चोटें आई हैं और उन्हें इलाज के बाद अस्पताल में भर्ती कर लिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *