Site icon SHABD SANCHI

रीवा में बारातियों से भरी पिकअप को ट्रक ने मारी टक्कर, एक की मौत, दर्जनभर से ज्यादा घायल

A truck hit a pickup full of wedding guests in Rewa

A truck hit a pickup full of wedding guests in Rewa

A truck hit a pickup full of wedding guests in Rewa: रीवा में एक तेज रफ़्तार ट्रक ने पिकअप वाहन को जोरदार टक्कर मारी दी, जिससे पिकअप में सवार दर्जनभर से अधिक लोग घायल हो गए। वहीं एक महिला की इलाज के दौरान मौत हो गई। घायलों का इलाज रीवा के संजय गांधी अस्पताल में चल रहा है।

जानकारी के अनुसार सभी घायल भतीजी की शादी में शामिल होने के लिए देवतलाब गए थे, वहां से शनिवार देर रात सांव गांव लौट रहे थे। तभी जिउला मोड़ के पास ट्रक ने पिकअप वाहन को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। जिसके बाद ट्रक पलट गए। हादसे में पिकअप सवार सभी लोग घायल हो गए। स्थानीय लोगों ने हादसे की सूचना पुलिस को दी, मौके पर पहुंची पुलिस ने बचाव कार्य शुरू किया और स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को वाहन से निकाला और एम्बुलेंस से संजय गांधी अस्पताल भेजा। जहां गंभीर रूप से घायल महिला सावित्री कोल की उपचार के दौरान मौत हो गई, जबकि अन्य घायलों का इलाज जारी है।

Exit mobile version