A truck hit a couple riding a bike in Rewa: मैहर से देवी दर्शन कर लौट रहे बाइक सवार दंपति रीवा में सड़क हादसे का शिकार हो गए। इस हादसे में पत्नी की मौत हो गई जबकि पति को भी गंभीर चोट आई है। घटना के बाद परिजनों ने प्रशासनिक व्यवस्थाओं पर गंभीर सवाल उठाये हैं। मृतिका ममता द्विवेदी उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले के ग्राम सजी की रहने वाली थी। ममता अपने पति ओमकार द्विवेदी के साथ बाइक से मैहर देवी दर्शन करने गई थी। जहां से वापस लौटते समय रीवा के चोरहटा बाईपास में तेज रफ्तार डंपर के चालक ने बाइक को टक्कर मार दी। जिससे ममता की साड़ी डंपर में फंस गई और वह गिर गई।
सड़क हादसे के बाद गंभीर रूप से घायल ममता की मदद के लिए उनके पति द्वारा डायल 100 पुलिस सहित 108 एंबुलेंस और थाने को सूचना देने का प्रयास किया गया लेकिन कहीं भी फोन नहीं लगा। इसके बाद ओमकार ने गंभीर रूप से घायल पत्नी को एक ऑटो में लेकर SGMH अस्पताल पहुंचे। जहां उन्हें न तो स्ट्रेचर मिला और नहीं कोई वार्ड बॉय। किसी तरह पत्नी को लेकर चिकित्सकों तक पहुंचे। जहां जांच के उपरांत डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। वहीं घटना के बाद डंपर सहित चालक मौके से फरार हो गया। मृतिका के परिजनों का आरोप है कि प्रशासन की लचर व्यवस्था के चलते ममता की मौत हुई है।