सिंगरौली: NCL की 100 फीट गहरी खदान में ट्रक गिरा, चालक की मौत, पत्नी ने लगाए गंभीर आरोप

A truck fell into a 100-feet deep mine in Singrauli NCL

A truck fell into a 100-feet deep mine in Singrauli NCL: मध्य प्रदेश के सिंगरौली जिले स्थित नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (NCL) की निगाही कोयला खदान में मंगलवार-बुधवार की दरमियानी रात एक बड़ा हादसा हो गया। करीब 3 बजे एक ट्रिप ट्रेलर 100 फीट गहरी खदान में गिर गया, जिसमें चालक तारकेश्वर पटेल की मौके पर ही मौत हो गई। यह ट्रक कोयला परिवहन के काम में लगा हुआ था, और घटना ने खदान क्षेत्र में सनसनी फैला दी है।

इसे भी पढ़ें : रीवा में सीएम से मिलने भोपाल जा रहे जंजीरों से बंधे किसानों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

जानकारी के अनुसार, ट्रिप ट्रेलर खदान के अंदर कोयला ढोने के दौरान अनियंत्रित हो गया और गहरी खाई में समा गया। हादसे की सूचना मिलते ही खदान के शिफ्ट इंचार्ज और कोयला डिस्पैच अधिकारियों ने तुरंत मौके पर पहुंचकर मृतक का शव बाहर निकाला और NCL के नेहरू अस्पताल भेज दिया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। मृतक तारकेश्वर पटेल स्थानीय निवासी थे और ट्रांसपोर्टर के लिए काम करते थे।

पत्नी के गंभीर आरोप: ओवरटाइम का दबाव था कारण?
मृतक की पत्नी रामा पटेल ने ट्रांसपोर्टर पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि गाड़ी मालिक, जो भारतीय जनता पार्टी (BJP) सिंगरौली जिला कोषाध्यक्ष अंजनी जायसवाल हैं, उनके पति से निर्धारित 8 घंटे की बजाय 18 से 25 घंटे तक लगातार गाड़ी चलवाते थे। रामा ने बताया, “जब तारकेश्वर ने अधिक काम के खिलाफ विरोध किया, तो उन्हें नौकरी से निकालने की धमकी दी गई। अत्यधिक थकान और दबाव के कारण ही यह हादसा हुआ।” परिजनों का मानना है कि ओवरटाइम का बोझ चालक की एकाग्रता भंग कर सकता है, जिससे दुर्घटना की आशंका बढ़ जाती है।

NCL अधिकारियों का मौन, पुलिस ने शुरू की जांच
NCL के किसी भी अधिकारी ने इस मामले पर अधिकृत बयान देने से इनकार कर दिया है। खदान प्रबंधन ने केवल इतना कहा कि घटना की आंतरिक जांच चल रही है। दूसरी ओर, मोरवा थाना प्रभारी उमेश प्रताप सिंह ने बताया, “हमें हादसे की सूचना मिल चुकी है। मृतक के परिजनों द्वारा लगाए गए आरोपों की गहन जांच की जाएगी। यदि ट्रांसपोर्टर, अधिकारी या किसी अन्य की लापरवाही पाई जाती है, तो सख्त कानूनी कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।” पुलिस ने मृतक के शव का पोस्टमॉर्टम करवाया है और मामले की फॉरेंसिक जांच के लिए सैंपल भेजे गए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *