शहडोल में ट्रक ने बाइक सवार को कुचला, मौके पर मौत, चालक गिरफ्तार

A truck crushed a bike rider in Shahdol

A truck crushed a bike rider in Shahdol: शहडोल-रीवा मार्ग पर मिडवे के सामने एक ट्रक ने बाइक सवार मजदूर को कुचल दिया। हादसे में 21 वर्षीय कृष्ण यादव की मौके पर मौत हो गई। वह एक निर्माणाधीन मकान में मजदूरी करता था। ठेकेदार ने उसे ब्यौहारी बाजार से सामान लाने भेजा था।

वापसी के दौरान शहडोल से रीवा की तरफ जा रहे ट्रक ने उन्हें टक्कर मार दी। स्थानीय लोगों ने ट्रक को रोका। उन्होंने चालक को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। हादसे के कारण मुख्य मार्ग पर कुछ समय तक यातायात प्रभावित रहा। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने ट्रक को जब्त कर चालक को हिरासत में लिया गया है। उसके खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर पुलिस द्वारा जांच की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *