Site icon SHABD SANCHI

एमपी और यूपी के स्कूलो को बंम से उड़ाने का आया धमकी भरा ई-मेल, खाली कराए गए स्कूल

इंदौर। एमपी और यूपी के स्कूलो को बंम से उड़ाने का धमकी भरा ई-मेल मिलने से स्कूल में खलबली मच गई। जानकारी के तहत इंदौर के एनडीपीएस और आईपीएस स्कूल के प्राचार्य को तमिलनाडू से एक ई-मेल प्राप्त हुआ है। उनका कहना है कि ई-मेल में स्कूल को बंम से उड़ाने की धमकी दी गई हैं।
खाली कराए गए स्कूल
मंगलवार की सुबह स्कूल प्रशासन को ई-मेल मिला तो उन्होने तत्काल स्कूल के बच्चों को बाहर निकाले और उन्हे वापस घर भेज दिए। उन्होने इसकी सूचना पुलिस को दिए। मौके पर पुलिस अधिकारी एवं बंम स्काड दस्ता पहुचा है। जहा स्कूल के चप्पे-चप्पे की जांच कर रहा है।
गाजियाबाद की स्कूल को हाइड्रोजन बंम से उड़ाने की धमकी
खबर आ रही है कि इसी तरह उत्तर-प्रदेश के गाजियाबाद की स्कूल को हाइड्रोजन बंम से उड़ाने की धमकी भी दी गई है। गाजियाबाद के सेंट मैरी क्रिश्चियन स्कूल को भेजे गए ई-मेल में मैसेज किया गया है कि स्कूल में बंम रखा गया है। यह ई-मेल तब मिला जब बच्चे स्कूल की क्लास रूम में पहुच गए थें। स्कूल प्रशासन ने तत्काल एक्शन लेते हुए बच्चों को बाहर निकाला। उन्होने पुलिस को इसकी सूचना दिए। मौके पर पहुची पुलिस ने स्कूल की जांच करवाई, हांलाकि डेढ़ घंटे तक स्कूल में चली सर्चिग के बाद भी बंम हाथ नही लगा है।

Exit mobile version