MP: ट्रेन में BJP नेता की मां का अस्थि कलश चोरी करते धराया चोर

mp news

MP News in Hindi: भाजपा नेता 20 जुलाई को इंदौर के लक्ष्मीबाई नगर स्टेशन से योगनगरी ऋषिकेश एक्सप्रेस ट्रेन से अपने परिवार के साथ हरिद्वार के लिए रवाना हुए।

MP News in Hindi: मध्य प्रदेश के इंदौर विधानसभा क्षेत्र-1 के भाजपा मीडिया प्रभारी देवेंद्र ईनाणी के साथ ट्रेन में एक हैरान करने वाली घटना हुई। वह अपनी मां और परिवार के अन्य सदस्यों की अस्थियों का कलश लेकर हरिद्वार जा रहे थे, जब एक चोर ने उनके कलश को चुराने की कोशिश की। ईनाणी ने फौरन चोर को पकड़ लिया और हल्ला मचाया, जिससे बाकी यात्री जाग गए। गुस्साए यात्रियों ने चोर की खूब पिटाई की और रेलवे पुलिस (RPF) को खबर दी।

चोरी करते धराया आरोपी

देवेंद्र ईनाणी अपनी मां और परिवार के तीन अन्य लोगों की अस्थियों को गंगा में प्रवाहित करने के लिए 20 जुलाई को दोपहर में लक्ष्मीबाई नगर स्टेशन से योगनगरी ऋषिकेश एक्सप्रेस में सवार हुए थे। उनके साथ परिवार के आठ सदस्य थे। तड़के करीब 4 बजे मुरैना और आगरा कैंट के बीच, जब उनकी आंख खुली, तो देखा कि एक चोर उनके बैग में रखा अस्थियों का कलश चुराकर भागने की ताक में है। ईनाणी ने तुरंत चोर को दबोच लिया और शोर मचाया, जिससे आसपास के यात्री भी जाग गए।

कई महिलाओं के पर्स चुराए

बताया गया कि चोर S4 बोगी से S2 बोगी में दाखिल हुआ था, जहां उसने चोरी को अंजाम दिया। फिर वह S1 बोगी में चला गया। चोर ने कई महिलाओं के पर्स चुराए और उन्हें खाली करके ट्रेन के शौचालय में फेंक दिया। उसने एक यात्री का मोबाइल फोन भी ट्रेन से बाहर फेंक दिया। यात्रियों की सजगता और हल्ला करने के कारण चोर पकड़ा गया, जिसके बाद उसे RPF के सुपुर्द किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *