जवानों पर हमले के बाद जिन 8 लोगों से पूछताछ हुई उनमें से तीन के शव मिले, एक आतंकी ढेर

RAJAURI ATTAICK

Jammu and Kashmir Attack: कश्मीर के राजौरी जिले के सुरनकोट में 21 दिसंबर को सेना के काफिले पर आतंकियों ने हमला किया था. इसमें 5 जवान शहीद हो गए थे. 4 आतंकियों ने हमले को अंजाम दिया था. पुंछ और राजौरी में 23 दिसंबर को मोबाईल इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी गईं हैं.

Rajouri Terrorist Attack: कश्मीर के राजौरी जिले के सुरनकोट में गुरवार 21 दिसंबर को सेना के काफिले पर आतंकियों ने हमला किया था. इसमें 5 जवान शहीद हो गए थे. अब इनकी तलाश तेज कर दी गई है. उधर अधिकारियों ने बताया कि सेना ने 22 दिसंबर को तीन लोगों के शव बरामद किए हैं. अधिकारियों ने बताया कि मृतक उन आठ लोगों में शामिल थे, जिनसे 21 दिसंबर को हुए हमले के सिलसिले में पूछताछ हुई थी.

चार की संख्या में थे आतंकी

There were Four Terrorists: इस हमले को चार आतंकियों ने अंजाम दिया था. आतंकियों ने अमेरिकी M-4 कार्बाइन असॉल्ट राइफल से स्टील बुलेट फायर किया था. ये स्टील बुलेट सेना के वाहनों की मोटी लोहे की चादर को पार करते हुए जवानों को लगी. इसमें पांच जवान शहीद हो गए थे. दो जवान घायल हैं, जिनकी हालत गंभीर है.

पाकिस्तानी हैंडलर से आई थी M-4 राइफल

M-4 Rifle: पीपुल्स एंटी फासिस्ट फ्रंट (PAFF) ने हमले की जिम्मेदारी ली है. आतंकियों ने सोशल मीडिया पर हमले वाली जगह की तस्वीरें भी जारी की, जिसमें M-4 राइफल के इस्तेमाल का दावा किया गया है. सूत्रों के अनुसार, M-4 राइफल आतंकियों के पास पाकिस्तानी हैंडलरों से आई थी. ये राइफल उस जखीरे का हिस्सा है जो अमेरिकी सेना अफ़ग़निस्तान से जाते समय वहां छोड़ गई थी.

पुंछ और राजौरी में इंटरनेट सेवा बंद

सर्च ऑपरेशन के दौरान सेना ने 22 दिसंबर की देर शाम तीन लोगों के शव बरामद किए हैं. अधिकारियों ने बताया कि मृतक उन आठ लोगों में शामिल थे, जिनसे गुरुवार को हुए हमले के सिलसिले में पूछताछ की गई थी। इनकी पहचान टोपा पीर निवासी सफीर हुसैन, मोहम्मद शौकत, और शब्बीर अहमद के रूप में हुई है. इन्हें सेना के हमले में संदिग्ध माना जा रहा था.

तीन लोगों को रहस्यमय मौत के बाद पुंछ और राजौरी जिलों में 23 दिसंबर को मोबाईल इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी गईं हैं. बताया गया है कि सेना ने जिन आठ लोगों से पूछताछ की थी, उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था. इसमें पूछताछ के नाम पर उन्हें प्रताड़ित करने का दावा किया गया.

पांच सैनिक शहीद हुए हैं

Five Soldiers have been Martyred: सेना के काफिले पर 21 दिसंबर को सुरनकोट और बफलियाज़ जाने के दौरान हमला हुआ था. एक रात पहले सुरक्षाबलों ने यहां आतंकियों के खिलाफ घेराबंदी और तलाशी अभियान शुरू किया था. हमले के दिन थानमंडी-सुरनकोट रोड पर डेरा की गली नाम के इलाके में आतंकी घात लगाकर बैठे थे. दोपहर करीब तीन बजे सेना की एक मारुति जिप्सी और एक ट्रक जैसे ही यहां से गुजर रहे थे, तभी आतंकियों ने फायरिंग शुरू कर दी.

शहीद सैनिकों की पहचान नायक बीरेंद्र सिंह, नायक करण कुमार, राइफलमैन चंदन कुमार, राइफलमैन गौतम कुमार के रूप में हुई है. सेना के पांचवें शहीद के नाम का खुलासा नहीं हुआ है. फिलहाल सर्च ऑपरेशन जारी है.

पूर्व डीजीपी ने कहा कि पाकिस्तान ने योजनाबद्ध हमले करवाया

जम्मू-कश्मीर के पूर्व DGP एसपी वैद ने कहा कि आर्मी व्हीकल पर हमला पाकिस्तान की तरफ से योजनाबद्ध तरीके से किया गया है. जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल 370 हटने के बाद जो सकारात्मक बदलाव हुए हैं, आतंकी इस नरेटिव को बदलना चाहते हैं. पुंछ के सुरनकोट इलाके में 19-20 दिसंबर की रात एक पुलिस शिविर में ब्लास्ट हुआ था. पुलिस अधिकारियों ने 20 दिसंबर को इस घटना की जानकारी दी थी. ब्लास्ट इतना तेज था कि कैंप में खड़ी गाड़ियों की खिड़कियों शीशे टूट गए थे.

एक आतंकी ढेर हुआ

अखनूर के खौर में इंटरनेशनल बॉर्डर पर सेना ने आतंकियों की घुसपैठ को नाकाम कर दिया है. इस दौरान एक आतंकी मारा गया. भारतीय सेना के व्हाइट कॉर्प्स ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए इसकी जानकारी दी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *