Site icon SHABD SANCHI

उज्जैन के महाकालेश्वर परिसर में लगी भंयकर आग, भक्तों में मचा हड़कंप

उज्जैन। महालोक के महाकालेश्वर जयोतिलिंग परिक्षेत्र में सोमवार को आग भड़क गई है। इस घटना से परिसर में मौजूद लोगो में भगदड़ मच गई। आग लगने के सूचना मिलते ही फायर बिग्रेड एवं प्रशासन की पूरी टीम पहुची और आग पर काबू पाया है। प्रशासन इस आग की घटना को लेकर जांच कर रहा है। जो जानकारी सामने आ रही है उसके तहत आग महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग परिसर के गेट नंबर एक के पास स्थित फैसिलिटी सेंटर के ऊपर रखे सामान में लगी थी। मंदिर प्रशासन के लोगो का कहना है कि नियंत्रण कक्ष की छत पर प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के एयर क्वालिटी मैनेजमेंट सिस्टम की बैटरी में आग लगी है।

मौके पर पहुचे कलेक्टर-एसपी

महाकालेश्वर परिसर में लगी आग की जानकारी लगते ही कलेक्टर रोशन सिंह एव एसपी प्रदीप शर्मा मौके पर पहुचें थे। बताया जाता है कि इस आग की घटना में किसी भी तरह की जनहानि नही हुई। परिसर में लगी आग से उठा धुंआ दूर-दूर तक दिखाई दे रहा था। जिस समय आग लगने की घटना घटी उस समय हजारों की सख्या वहां श्रृद्धालु मौजूद थें और आग एवं धुंआ को देख कर उनमें खलबली मच गई। तेज आग लगने का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि बिल्डिंग में लगी आग का धुंआ आसमान में दूर-दूर तक दिखाई दे रहा था।

Exit mobile version