एमपी के उमरिया में विदेशी पर्यटक के वाहन में लगी भयकर आग, सूझबूझ से बची जान

उमरिया। एमपी के उमरिया जिला स्थित बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में जा रहे नीदरलैंड के विदेशी पर्यटक की इनोवा गाड़ी में भयकर आग लग गई और वाहन धू-धू कर जलने लगा। गनीमत रही की वाहन का गेट लॉक नही हुआ और वाहन चालक समेत उसमें बैठे विदेशी महिला और पुरूष समय रहते वाहन से उतर गए। जिससे उनकी जान बच पाई। जानकारी के तहत इनोवा वाहन में चालक समेत 3 लोग ही बैठे हुए थें।
नाइट सफारी का टिकट लेने जा रहे थे विदेशी पर्यटक
जानकारी के तहत नीदरलैंड से उमरिया घूमने पहुचा विदेशी पर्यटक शनिवार की रात नाइट सफारी के लिए ताला टिकट बुक कराने के लिए जा रहा था। रास्ते में उनके वाहन में अचानक से आग लग गई। माना जा रहा है कि वाहन के वायर में शार्ट-सक्रिट होने के चलते आग लगी है, हांलाकि प्रशासन स्तर से घटना की जांच की जा रही है और जांच के बाद ही वाहन में आग लगने का कारण स्पष्ट हो पाएगा।
ओपन काउटर में मिलता है टिकट
जानकारी के तहत बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में जिप्सी से ओपन सफारी के लिए काउटंर टिकट बुक होती है। यही वजह रही कि विदेशी पर्यटक होटल से ताला ओपन सफारी के लिए टिकट बुक कराने के लिए जा रहे थें। ताला से कुछ दूरी पर ही उनकी इनोवा वाहन में आग लग गई। सूचना पर पहुची पुलिस और फायर गाड़ी ने आग को कंट्रोल किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *