मऊगंज में सोशल मीडिया पर वायरल होने की चाहत में किशोरी ने उठाया खतरनाक कदम

A teenager took a dangerous step to go viral on social media In Mauganj

A teenager took a dangerous step to go viral on social media In Mauganj: सोशल मीडिया पर वायरल होने की चाहत में मऊगंज जिले के हनुमना थाना क्षेत्र के मढ़ा गांव की एक किशोरी ने खतरनाक कदम उठाया। किशोरी मानसी नामदेव ने इंस्टाग्राम पर एक रील अपलोड की, जिसमें उसने नमक को जहर बताकर निगलने का नाटक किया। इस वीडियो ने पुलिस और प्रशासन में हड़कंप मचा दिया। रील में मानसी ने पानी के साथ सफेद पाउडर निगलते हुए कैप्शन लिखा, “प्यार की खुशी के लिए… गुड बाय”, जिससे ऐसा प्रतीत हुआ कि उसने आत्महत्या का प्रयास किया। वीडियो देखकर लोगों ने तुरंत मऊगंज पुलिस अधीक्षक और साइबर सेल को सूचना दी।

इसे भी पढ़ें : Rewa News: बैकुंठपुर के तिलखन गांव में कच्चा मकान ढहा, तीन बच्चे घायल

पुलिस ने साइबर सेल की मदद से लोकेशन ट्रेस कर हनुमना थाने की टीम को अलर्ट किया। पुलिस तत्काल मानसी के घर पहुंची और उसे अस्पताल ले गई। जांच में खुलासा हुआ कि किशोरी ने जहर नहीं, बल्कि नमक निगला था। मानसी ने पुलिस को बताया कि उसकी रील वायरल नहीं हो रही थी, इसलिए उसने लोगों का ध्यान खींचने के लिए यह खतरनाक कंटेंट बनाया। पुलिस ने किशोरी का बयान दर्ज कर उसे भविष्य में ऐसी हरकत न करने की सख्त हिदायत दी और परिजनों को सौंप दिया।

पुलिस ने आम जनता से अपील की है कि लाइक्स और फॉलोअर्स के लिए इस तरह के जोखिम भरे कंटेंट न बनाएं, क्योंकि यह न केवल अफवाह फैलाता है, बल्कि प्रशासनिक संसाधनों की बर्बादी भी करता है। यह घटना सोशल मीडिया के दुरुपयोग और जिम्मेदाराना व्यवहार की जरूरत को उजागर करती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *