Site icon SHABD SANCHI

रीवा के जिला अस्पताल में प्रसव के दौरान एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया, महिला के पेट से निकली…

Kushabhau Thakre District Hospital Rewa

Kushabhau Thakre District Hospital Rewa

A surprising case came to light during delivery in Kushabhau Thakre District Hospital Rewa: रीवा के कुशाभाऊ ठाकरे जिला अस्पताल में शनिवार को प्रसव के दौरान एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया। यहां डिलीवरी के दौरान महिला के पेट से नवजात के साथ-साथ एक स्टील की टांके लगाने वाली नुकीली पिन भी बाहर निकली। वहीं गर्भवती महिला के पेट के अंदर नुकीली पिन होने की वजह से डिलीवरी के दौरान जन्मा बच्चा बुरी तरह से जख्मी हो गया। जिसे फिलहाल गंभीर हालत में आईसीयू में रखा गया है।

बताया जा रहा है कि यह पिन दो साल पहले गांधी मेमोरियल अस्पताल में महिला को हुई पहली डिलीवरी के दौरान डॉक्टरों की लापरवाही के कारण पेट के अंदर ही छूट गई थी, जो अब दूसरी डिलीवरी के दौरान ना सिर्फ बाहर निकली, बल्कि प्रसूता के द्वारा जन्मे गए बच्चे को भी पिन ने जख्मी कर दिया। रीवा शहर के तरहटी मोहल्ला निवासी प्रसूता हिना खान के पति अखतर अली ने जानकारी देते हुए बताया कि उन्होंने दूसरी डिलीवरी के लिए पत्नी को जिला अस्पताल में भर्ती कराया था, जहां शनिवार सुबह करीब 8 बजे डिलीवरी के दौरान पत्नी ने बच्चे को जन्म दिया, साथ ही उसके पेट से एक नुकीली पिन भी बाहर निकली है, जो टांके लगाने वाली पिन बताई जा रही है।

Exit mobile version