रीवा शहर के शिल्पी प्लाजा में देर रात अचानक भड़की आग, दुकान संचालकों में मची अफरातफरी

A sudden fire broke out late night in Shilpi Plaza of Rewa city

A sudden fire broke out late night in Shilpi Plaza of Rewa city: रीवा शहर के शिल्पी प्लाजा में गुरुवार रात अचानक आग भड़क उठी। घटना में कई दुकाने और कई कार्यालय चपेट में आए हैं। वहीं लोकायुक्त कार्यालय का एक बड़ा हिस्सा जलकर खाक हो गया है।

घटना की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड का अमला मौके पर पहुंचा और आग बुझाने में जुट गया। काफी देर तक लोगों की भीड़ जमा रही। अन्य दुकानों तक फैलने से पहले ही आग को बुझा लिया गया, अन्यथा बड़ा नुकसान हो सकता था। आगजनी को लेकर अभी यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि आग लोकायुक्त कार्यालय में सबसे पहले लगी या फिर कपड़े की दुकान में। वहीं आगजनी की इस घटना के दौरान दुकान संचालकों में अफरातफरी का माहौल निर्मित रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *