₹2 वाले स्टॉक ने 1 साल से कम समय में बना दिया करोड़पति! हर दिन लगा रहा अपर सर्किट!

Best stock to buy: बीते कई दिनों से शेयर मार्केट में लगातार गिरावट बनी हुई है. दरअसल अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के टैरिफ लगाने के बाद बाजार और गिर गया है. लेकिन इस गिरते बाजार के बीच भी कुछ ऐसे शेयर हैं जिन पर मार्केट की गिरावट का कोई असर नहीं पड़ा है. जी हां ऐसा ही एक स्टॉक है जिस पर गिरावट का असर नहीं हुआ है.

10 महीने में बना दिया करोड़पति

गौरतलब है कि इस स्टॉक ने महज 10 महीनों में निवेशकों को करोड़पति बना दिया है. गिरते बाजार में भी यह शेयर अपर सर्किट लगा रहा है. यह स्टॉक Elitecon International Ltd (एलीटेकॉन इंटरनेशनल लिमिटेड) है.

क्या है वर्तमान स्थिति

पहले पिछले सप्ताह के आखिरी दिन शुक्रवार की बात करें तो शुक्रवार को जहां बाजार में गिरावट रही, वहीं यह शेयर 5℅ के अपर सर्किट के साथ ₹203.55 पर पहुंच गया. और आज भी यही हाल है जी हां मार्केट में आज न्यूट्रल शुरुआत हुई और साथ ही इस स्टॉक ने फिर से 5℅ का अपर सर्किट लग गया. पिछले एक महीने में ही यह 170℅ से ज्यादा रिटर्न दे चुका है. यानी एक महीने से भी कम समय में इसने रकम को दोगुना कर दिया है. यह कंपनी तंबाकू से जुड़ा कारोबार करती है और सिगरेट-खैनी समेत कई प्रोडक्ट बनाती है.

21 दिन में पैसा डबल वाला डायलॉग कर रहा सच

आपको बताएं इस स्टॉक ने 21 दिन यानी एक महीने से भी कम समय में निवेश को डबल कर दिया है. चलिए बताते हैं कैसे तो पिछले महीने 11 जुलाई को स्टॉक की कीमत ₹98 थी. अब यह करीब 213 रुपये है. ऐसे में 11 जुलाई से लेकर अब तक (शुक्रवार 1 अगस्त तक) 21 दिनों में निवेशकों को पैसा दोगुना हो गया है. बात अगर एक महीने की करें तो इसने समय में इसने 178 फीसदी रिटर्न दिया है. यानी एक महीने में इसने एक लाख रुपये के निवेश को 2.78 लाख रुपये में बदल दिया है.

180 दिनों में 1000% से ज्यादा रिटर्न

अब बात आती है की आखिर 1000℅ रिटर्न कितने दिनों में दिया तो आपको बताएं 6 महीने में इस स्टॉक ने 1000℅ का रिटर्न दिया. इतने समय में इसने निवेशकों को 1176 फीसदी रिटर्न दिया है. अगर आपने 6 महीने पहले इसमें ₹1 लाख निवेश किए होते तो वह रकम बढ़कर करीब ₹13 लाख हो चुकी होती. यानी मात्र 6 महीने में ही आपको ₹1 लाख के निवेश पर करीब 12 लाख रुपये का फायदा हो चुका होता.

करोड़पति बनाने वाला शेयर

गौरतलब है कि, एक साल से भी कम समय में इस स्टॉक ने निवेशकों को करोड़पति बना दिया है. जी हां पिछले साल 3 सितंबर को इसकी कीमत ₹1.47 थी. यानी उस समय यह शेयर 2 रुपये से भी कम था. अब यह शेयर करीब 213 रुपये पर पहुंच गया है. ऐसे में 11 महीने में इसका रिटर्न 13700 प्रतिशत से भी ज्यादा रहा है. अगर आप इसमें 11 महीने एक लाख रुपये निवेश किए होते तो वह रकम बढ़कर 1.38 करोड़ रुपये हो चुकी होती. यानी आप 11 महीने में ही एक लाख रुपये के निवेश पर करोड़पति बन चुके होते.

कंपनी का डिटेल

इस कंपनी की शुरुआत साल 1987 में हुई थी. यह घरेलू बाजार और विदेशी बाजार में सिगरेट, स्मोकिंग मिक्सर, शीशा और तंबाकू इंडस्ट्री से संबंधित अन्य प्रोडक्ट बनाती है. कंपनी की वेबसाइट के मुताबिक पहले इसे काशीराम जैन एंड कंपनी लिमिटेड के नाम से जाना जाता था. बीएसई की ऑफिशियल वेबसाइट के मुताबिक कंपनी का मार्केट कैप 32,537.47 करोड़ रुपये है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *