गांजा तस्कर के घर मिला नोटो का जखीरा, नोट गिनने में हाफते हुए पसीने से तरबतर हुए पुलिस कर्मी

यूपी। उत्तर-प्रदेश के प्रतापगढ़ में गांजा तस्कर के घर पहुची पुलिस उस समय दंग रह गई, जब तस्कर के घर में मौजूद अलमारी, बक्से, डिब्बे और बेड नोट उगलना शुरू कर दिए। 24 घंटे तक पुलिस की चली इस कार्रवाई के दौरान गांजा तस्कर राजेश मिश्रा के घर से पुलिस को 2 करोड़ रुपए कैश मिले। पूरी रकम 100-50 और 20 रुपए के नोटों की थी।

हॉफने लगे पुलिस कर्मी

गांजा तस्कर के घर से मिले नोट को गिन रहे पुलिस कर्मी न सिर्फ हॉफने लगे बल्कि कई महिला पुलिसकर्मी तो पसीने तर-बतर रही। इसके बाद पुलिस ने नोट गिनने की 4 मशीनें मंगाईं और उनसे काउंटिंग पूरी की। जो जानकारी आ रही है, उसके तहत गांजा तस्कर राजेश मिश्रा के घर से पुलिस को 2 करोड़ रुपए कैश मिले। इस कार्रवाई के लिए पुलिस के सीओ समेत पुलिस की 4 टीमें शामिल रही।

ऐसे मिले नोट

एसपी के नेत्त्व में गांजा तस्कर के घर पहुचे 2 दर्जन पुलिस कर्मीयों को जांच के दौरान पन्नियों, झोलों और बोरों में नोट मिलने शुरू हो गए। तस्कर के 3 कमरों में अलमारी, बक्से, डिब्बे और बेड के अंदर से कैश रखे हुए थें। पुलिसवालों ने सभी नोटों को एक जगह इकट्‌ठा किया और फिर उसकी काउंटिग किए।

तस्कर के घर मिला गांजा-स्मैक

पुलिस को राजेश के घर से 2 करोड़ रूपए कैश के अलावा 6 किलो गांजा और 577 ग्राम स्मैक भी मिली। बाजार में गांजे की कीमत 3 लाख 3 हजार 750 और स्मैक की कीमत 11 लाख 54 हजार रुपए है। उसके खिलाफ गांजा, स्मैक तस्करी समेत 14 केस दर्ज हैं। गैंगस्टर भी लगा है। वह इन दिनों जेल में बंद है। पुलिस ने तस्कर की पत्नी एवं परिवार के लोगो को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *