A speeding vehicle hits a young man and overturns in Rewa: रीवा जिले के सिमरिया थाना क्षेत्र के खड्डीहा गांव के समीप तेज रफ्तार पिकअप वाहर ने पैदल जा रहे युवक को टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौत हो गई। वहीं घटना के बाद पिकअप वाहन भी पलट गया। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने पिकअप सहित चालक को गिरफ्तार कर लिया है। घटना के संबंध में मृतक तेजबलि रावत के साले बृजेश कोल ने बताया कि बीती रात करीब 9 बजे उसके जीजा तेजबलि खड्डीहा गांव में कुछ सामान लेने आए थे, जहां सड़क पार करते समय सेमरिया से रंगोली की ओर जा रही तेज रफ्तार पिकअप वाहन के चालक ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते उन्हें टक्कर मार दिया।
गंभीर अवस्था में उन्हें उपचार के लिए संजय गांधी अस्पताल रीवा लाया गया, जहां उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई। बृजेश ने बताया कि घटना को अंजाम देने वाला पिकअप वाहन भी घटना स्थल से कुछ दूर जाकर अनियंत्रित होकर पलट गया। मौके पर पहुंचे पुलिस ने पिकप सहित चालक को पकड़ लिया है और मामले की जांच कर रही है।