A speeding truck crushed a transporter in Rewa: रीवा जिले में आज सुबह एक भीषण सड़क हादसे में शहर के नामी ट्रांसपोर्टर अजय चंद्र शुक्ला की दर्दनाक मौत हो गई। हादसा चोरहटा के समीप हुआ। जहां एक तेज रफ्तार ट्रक ने उनकी स्कूटी को टक्कर मार दी और उन्हें कुचल दिया। हादसे के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया।
इसे भी पढ़ें : रीवा में हिंदू धर्म और देवी-देवताओं पर अभद्र टिप्पणी करने वाला आरोपी 4 घंटे में गिरफ्तार
जानकारी के अनुसार, अजय चंद्र शुक्ला दुर्गा नगर, पड़रा क्षेत्र के रहने वाले थे और ट्रांसपोर्ट व्यवसाय से जुड़े थे। उनके कर्मचारी रमाकांत मिश्रा ने बताया कि आज सुबह अजय अपनी ट्रांसपोर्ट की गाड़ी के काम के सिलसिले में निकले थे। काम पूरा कर रीवा लौटते समय सुबह करीब पांच बजे यह हादसा हुआ। तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आने से उनकी मौके पर ही मौत हो गई।
पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर शव का पंचनामा किया और पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा। मामले को जांच में लिया गया है और फरार ट्रक चालक की तलाश जारी है। पुलिस ने अज्ञात वाहन के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। यह हादसा शहर में सड़क सुरक्षा और तेज रफ्तार वाहनों पर नियंत्रण की आवश्यकता को उजागर करता है। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से इस क्षेत्र में यातायात व्यवस्था को बेहतर करने की मांग की है।