Site icon SHABD SANCHI

सतना में तेज रफ्तार स्कूल बस ने छात्रा को कुचला, हालत नाजुक, चालक फरार

A speeding school bus crushed a girl student in Satna

A speeding school bus crushed a girl student in Satna

A speeding school bus crushed a girl student in Satna: सतना में सतना-चित्रकूट मार्ग पर आज सुबह एक दिल दहला देने वाला सड़क हादसा हुआ, जिसमें लवडेल स्कूल सतना की एक तेज रफ्तार बस ने स्कूल जा रही छात्रा को कुचल दिया। इस दुर्घटना में छात्रा गंभीर रूप से घायल हो गई है और उसकी हालत नाजुक बनी हुई है। जानकारी के अनुसार, यह हादसा सिविल लाइन थाना क्षेत्र अंतर्गत बगहा के पास सुबह करीब 7:30 बजे हुआ। लवडेल स्कूल की बस तेज गति से आ रही थी, तभी उसने सड़क पर जा रही छात्रा को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि छात्रा बस के नीचे फंस गई।

इसे भी पढ़ें : रीवा से दिल्ली जा रहे सॉफ्टवेयर इंजीनियर की ट्रेन से गिरकर मौत, नवस्ता के पास हुआ हादसा

स्थानीय लोगों ने किया रेस्क्यू

हादसे के बाद मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों ने तुरंत मोर्चा संभाला। लोगों ने कड़ी मशक्कत के बाद छात्रा को बस के नीचे से बाहर निकाला और त्वरित इलाज के लिए एक निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया। छात्रा की गंभीर हालत को देखते हुए उसका इलाज जारी है।

स्कूल बस की लापरवाही पर गुस्सा

हादसे के बाद बस चालक वाहन छोड़कर मौके से फरार हो गया। इस घटना से स्थानीय लोगों में स्कूल बस की तेज रफ्तार और लापरवाही को लेकर भारी गुस्सा है। लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि स्कूल बसों की गति सीमा और सुरक्षा नियमों की सख्ती से जांच की जाए, ताकि भविष्य में इस तरह की जानलेवा घटनाएं न हों। पुलिस ने इस मामले में मामला दर्ज कर लिया है और फरार बस चालक की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है, वहीं छात्रा के परिवार में घटना के बाद से हड़कंप मचा हुआ है और सभी उसकी सलामती की दुआ कर रहे हैं।

Exit mobile version