A speeding car hit a student in Rewa: रीवा शहर के विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र में रविवार की सुबह एक तेज रफ्तार कार चालक ने पैदल जा रहे छात्र को टक्कट मार दी। हादसे में छात्र गंभीर रूप से घायल हो गया।
दुर्घटना के बाद स्थानीय लोगों ने कर चालक को घेर लिया। जिसके बाद कार चालक ने अपनी गलती मानते हुए घायल छात्र को कार में बिठाकर उपचार के लिए अस्पताल ले गया। हादसा जनता कॉलेज गेट के पास हुआ। घायल छात्र के दोस्त ने बताया कि वह कोचिंग से वापस घर लौट रहा था तभी हादसे का शिकार हो गया।