महाराष्ट्र के एक बुधवाना नाम के शहर में फोटो के चक्कर में दोस्तों ने संतोष नाम के आदमी को हाथ में सांप पकड़ा दिया जिसने संतोष की उंगलियों पर ही डस लिया और कुछ नहीं देर में उसकी मौत हो गयी।
घटना 5 जुलाई की है जब संतोष नाम के व्यक्ति का जन्मदिन था, जिसके लिए उसके दो दोस्त आरिफ खान और धीरज पण्डितकर मिल कर धीरज के घर सेलिब्रेशन कर रहे थे, जिसके बाद दोनो दोस्त संतोष को वहां से लेकर घर के बहार चले गए। आरिफ एक स्नैक कैचर है जो सांपो को पकड़ने का काम करता है, वहां पर वो एक बरनी में सांप पकड़ कर लाया और आरिफ और धीरज दोनों मिलकर संतोष को हाथ में सांप पकड़ कर फोटो खिचवाने को बोलने लगे संतोष ने कई बार इंकार किया पर दोस्तो की ज़िद के चलते उसने डर-डर के हाथ में सांप को पकड़ लिया। संतोष के पकड़ते ही सांप ने उसे दाहिने हाथ में डस लिया, जिसके बाद से संतोष की तबियत बिगड़ने लगी। दोस्तों ने संतोष को हॉस्पिटल में भर्ती करवाया पर ज्यादा ज़ाहर फ़ैल जाने की वजह से संतोष की जान चली गई।
संतोष के पिता ने आरोप ने लगाया की संतोष को उसके दोस्तों ने पूरे इलाज से पहले ही हॉस्पिटल से लेकर घर आ गये थे। पिता ने इस घटना के बाद दोस्तों के खिलाफ FIR भी दर्ज की।
मिडिया से बातचीत पर पुलिस ने बताया ;
”संतोष की बर्थडे पार्टी के बाद दोनों दोस्त उसे धीरज के घर से सामने लेकर गए वहीँ सांप ने उसे काट लिया। दोनों दोस्त मिल कर योगिराज अस्पताल लेकर गए लेकिन बीच इलाज ही उसे वापस लेकर आगये जिससे देर रात उसकी मौत हो गयी।”