रीवा के सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र में लाखों रुपए का कैश चोरी हो गया। घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी है। घटना स्थल पर आरोपियों ने न कोई ताला तोड़ा और न ही कोई आवाज हुई और एक घंटे के अंदर चोरी की घटना को अंजाम देकर आरोपी करीब 6 लाख रुपये लेकर फरार हो गए। दरअसल यह घटना पचमठा चौराहे के समीप की है। जहां कई वर्षों से संचालित एक मदरसे में बीती रात चोरी की घटना को अंजाम दिया गया।
मदरसा संचालक रेहान रजा नूरी ने बताया कि रमजान के महीने में काफी लोग यतीम बच्चों के लिए मदद करते हैं। जिसका पैसा रखा हुआ था। रात करीब 3 बजे तक कोई घटना नहीं हुई थी इसके बाद तड़के 4 बजे पता चला कि कमरे का दरवाजा खुला हुआ है और अलमारी से रुपए भी चोरी हो गए। घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने मौके का निरीक्षण किया साथ ही एफएसएल की टीम को भी बुलाया गया। बताया जा रहा है कि जिस स्थान पर वारदात हुई है, उसके मेन गेट का ताला नहीं खोला गया और अंदर जाने का दूसरा कोई रास्ता भी नहीं है इसके बाद चोरी की घटना हो गई।