Site icon SHABD SANCHI

सतना जिला अस्पताल में शर्मनाक घटना: वार्ड आया ने मरीज के पति से मांगे 2 हजार रुपये, चप्पल लेकर दौड़ाया

A shameful incident in Satna District Hospital

A shameful incident in Satna District Hospital

A shameful incident in Satna District Hospital: सतना के सरदार वल्लभ भाई पटेल जिला अस्पताल में एक सनसनीखेज घटना ने स्वास्थ्य सेवाओं की बदहाल स्थिति को उजागर कर दिया है। वार्ड आया सत्तन कुशवाहा द्वारा प्रसव के लिए भर्ती एक महिला के पति से 2,000 रुपये की मांग और पैसे न मिलने पर चप्पल लेकर दौड़ने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। इस घटना ने अस्पताल प्रशासन और कर्मचारियों के रवैये पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।

इसे भी पढ़ें : रीवा की आयुषी वर्मा बनीं विंध्य की पहली महिला लेफ्टिनेंट, CDS में हासिल की ऑल इंडिया रैंक 24

जानकारी के अनुसार, धवारी निवासी वीरेंद्र चौधरी 28 अगस्त को अपनी पत्नी महिमा वर्मा को प्रसव के लिए जिला अस्पताल लाए थे। आर्थिक तंगी के कारण वीरेंद्र ने वार्ड आया सत्तन कुशवाहा को 500 रुपये दिए और बाकी राशि बाद में देने का वादा किया। इससे नाराज आया ने न केवल वीरेंद्र की पत्नी को अस्पताल से निकालने की धमकी दी, बल्कि गाली-गलौज शुरू कर दी। इतना ही नहीं, उसने चप्पल लेकर वीरेंद्र के पीछे दौड़ लगा दी और अस्पताल के गार्ड को भी अपशब्द कहे।

वीरेंद्र ने इस शर्मनाक घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर साझा किया, जिसके बाद मामला तूल पकड़ गया। उन्होंने सिटी कोतवाली में सत्तन कुशवाहा के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। बताया जा रहा है कि सत्तन रोगी कल्याण समिति की कर्मचारी है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और वीडियो के आधार पर कार्रवाई की बात कही है।इस घटना ने जिला अस्पताल की व्यवस्था पर गंभीर सवाल उठाए हैं।

मरीजों के परिजनों से पैसे मांगने और अभद्र व्यवहार की यह घटना पहली नहीं है, जिससे स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता और कर्मचारियों की जवाबदेही पर सवालिया निशान लग गया है। स्थानीय लोगों ने मांग की है कि दोषी आया के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए और अस्पताल में ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए ठोस कदम उठाए जाएं। जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग से इस मामले में तत्काल हस्तक्षेप की मांग की जा रही है।

Exit mobile version