नर्मदापुरम। एमपी के नर्मदापुरम जिला अस्पताल से एक शर्मनाक घटना सामने आ रही है। जानकारी के तहत अस्पताल के मर्चुरी में दुर्घटना के मृत हुए निखिल चौरसिया नामक युवक के शव को कुत्ते आहार बना डाले। सुबह जब परिजन अस्पताल पहुचे तो पाया कि निखिल का चेहरा आदि कुत्ते खा गए। यह देख कर परिजन आक्रोषित हो गए तो वही अस्पताल प्रशासन में खलबली मच गई।
दुर्घटना में हो गई थी मौत
बताया जा रहा है कि निखिल और उसके दो दोस्त एक वैवाहिक कार्यक्रम में शामिल होकर घर लौट रहे थें। पालनपुर के पास ट्रक की टक्कर लग जाने से निखिल की मौत हो गई, जबकि दो दोस्त घायल हो गए। मृतक निखिल का शव अस्पताल के मर्चुरी में रखा गया था।
सुरक्षागार्ड को शोकॉज
अब इस मामले में मृतक के भाई ने शिकायत दर्ज करवाई है तो वही सिविल सर्जन सुधीर विजयवर्गीय का कहना है कि लापरवाही हुई है और इस मामले में गार्ड को शोकॉज नोटिस जारी किया गया है। पूरे मामले की जांच करवाई जा रही है। ज्ञात हो कि अस्पतालों में इस तरह की लापरवाही कोई पहली नही है। अस्पताल स्टाफ की गलतियों के चलते मृतक व्यक्ति के साथ इस तरह की घटनाएं सामने आती रही है।