Site icon SHABD SANCHI

सीधी जिले के संजय टाइगर रिजर्व में दिखा दुर्लभ नजारा

A rare sight was seen in Sanjay Tiger Reserve of Sidhi district

A rare sight was seen in Sanjay Tiger Reserve of Sidhi district

A rare sight was seen in Sanjay Tiger Reserve of Sidhi district: मध्यप्रदेश के सीधी जिले के संजय टाइगर रिजर्व में एक दुर्लभ नजारा सामने आया है। इवनिंग सफारी के दौरान बाघिन T28 अपने चार शावकों के साथ अठखेलियां करते हुए नजर आई। इस दौरान धर्मेंद्र भूर्तिया ने इस दुर्लभ पल को कैमरे में कैद किया। सोमवार सुबह करीब 10 बजे उन्होंने यह वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया। सफारी के दौरान जब पर्यटक जंगल की शांति का आनंद ले रहे थे, इसी बीच बाघिन T28 अपने शावकों के साथ सामने आई।

संजय टाइगर रिजर्व के डीएफओ राजेश कन्ना टी ने जानकारी देते हुए बताया कि T28 और उसके बच्चों को अब आसानी से देखा जा सकता है। जिसके चलते पर्यटकों की संख्या में भी वृद्धि हुई है। बतादें कि T28 संजय टाइगर रिजर्व की प्रमुख बाघिनों में से एक है। वह अपने आक्रामक स्वभाव और क्षेत्र पर मजबूत नियंत्रण के लिए भी जानी जाती है। फ़िलहाल यह वीडियो वन्यजीव प्रेमियों के बीच काफी लोकप्रिय हो रहा है।

Exit mobile version